'चैलेंज तो सामने आकर होता है', लॉरेंस गैंग की धमकी पर बोले कृषि मंत्री

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Aug, 2025 05:21 PM

agriculture minister spoke on threat from lawrence gang

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा गुरुवार को यमुनानगर के विभिन्न इलाकों में पहुंचे और उन्होंने बाढ़ एवं वर्षा से प्रभावित लोगों से बातचीत की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा गुरुवार को यमुनानगर के विभिन्न इलाकों में पहुंचे और उन्होंने बाढ़ एवं वर्षा से प्रभावित लोगों से बातचीत की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा सरकार विधानसभा सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है, जो भी सवाल आएंगे सरकार उनका जवाब देगी। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष होना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य यहां विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है।

श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना चाहती है, इसलिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आदेश दिए हैं कि विधायक और मंत्री अपने-अपने इलाके में रहे, लोगों को जो भी दिक्कत है उन्हें दूर किया जाए। इसके लिए जो भी जरूरी प्रोजेक्ट बनाने हैं, वह उनके पास लाए, उनकी मंजूरी मिलेगी।

धमकी देने वाले पर कार्रवाई की जाएगी- कृषि मंत्री
 
कृषि मंत्री ने मनीष हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर द्वारा दी गई धमकी के सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह 7 समुंदर दूर बैठकर और मोबाइल पर धमकी देना सही नहीं है। धमकी तो वह होती है जो सामने दी जाए और उसका मुकाबला हो। अगर इस तरह की कोई भी धमकी आती है तो सरकार इसकी जांच कर कार्रवाई करेगी।

महिला के जर्जर मकान में गए कृषि मंत्री

वहीं श्याम सिंह राणा एक महिला का जर्जर मकान का जायजा लेने गए। महिला ने बताया कि वह काफी दिन से परेशान हैं क्योंकि उसका मकान गिरने वाला है। इसकी कई बार शिकायत भी दी लेकिन कोई समधान नहीं हुआ। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि उनकी मदद की जाएगी।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!