Sirsa News: पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझाई ये गुत्थी, घर में चोर ने किया था बड़ा कांड...

Edited By Isha, Updated: 12 Dec, 2025 02:07 PM

police solved this mystery in just 24 hours

जिला की सिविल लाइन थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर के गोबिंद नगर क्षेत्र में स्थित एक घर से सोना-चांदी के आभूषण व नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस

सिरसा(सतनाम): जिला की सिविल लाइन थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर के गोबिंद नगर क्षेत्र में स्थित एक घर से सोना-चांदी के आभूषण व नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि गोबिंद नगर निवासी हरमीत सिंह पुत्र कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 दिसंबर 2025 को वह दोपहर के समय किसी काम के सिलसिले में घर को ताला लगाकर घर से बाहर गया हुआ था । 

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि करीब डेढ़ बजे वासप घर  आकर देखा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला और जब मैने घर में प्रवेश करके देखा तो घर का सारा समान बिखरा हुआ मिला । पीड़ित व्यक्ति ने बतलाया कि  घर में रखी अलमारी वगैरा चैक की तो उसमें से 25 तोले सोने के आभूषण, 3 अंगुठी डायमंड, 3 जोड़ी चांदी की पाजेब, 50 हजार रुपए की नगद राशि किसी अज्ञात युवकों द्वारा चोरी करना पाया गया । पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उक्त आभूषणों की कीमत करीब 35 लाख रुपए है । उन्होंने बताया कि बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना सिरसा में अज्ञात युवको के खिलाफ सोना,चांदी के आभूषण व नगदी चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई । जांच के दौरान एबीवीटी स्टाफ सिरसा की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अमर सिंह उर्फ पीके पुत्र रणजीत सिंह निवासी मोचियांवाली गली थैहड़ मोहल्ला सिरसा को थैहड़ मौहल्ला सिरसा से गिरफ्तार कर लिया है  ।

 डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि आरोपी अमर सिंह उर्फ पीके से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर सोने- चांदी के आभूषण व कुछ नगदी भी बरामद कर ली है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान शहर सिरसा में चोरी की तीन अन्य वारदात करनी भी कबूल की है,गिरफ्तार किए गए आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है,पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों का खुल्लासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी नशा करने का आदि है,और नशे की पूर्ति के लिए अक्सर चोरी की वारदात को अंजाम देता है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है, रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!