Edited By Manisha rana, Updated: 06 Sep, 2023 11:52 AM
होडल हसनपुर थाना पुलिस ने 13 दिन पहले गांव अजीजाबाद में पुरानी रंजिश के चलते नाबालिग की अपहरण कर हत्या करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे का गला उसी की कमीज से घोटा गया था। पुलिस का कहना है कि अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड...
होडल (हरिओम) : होडल हसनपुर थाना पुलिस ने 13 दिन पहले गांव अजीजाबाद में पुरानी रंजिश के चलते नाबालिग की अपहरण कर हत्या करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे का गला उसी की कमीज से घोटा गया था। पुलिस का कहना है कि अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

खेतों में पड़ा मिला था समीर का शव
डीएसपी संदीप मोर ने बताया कि गांव अजीजाबाद निवासी जाकिर ने शिकायत में कहा था कि 23 अगस्त को उसका पोता 8 वर्षीय समीर दोपहर 3 बजे से घर से लापता हो गया। जिस संबंध में आईपीसी की धारा 346 के तहत गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए उप निरीक्षक विजयपाल सिंह के नेतृत्व में बच्चे की तलाश के भरसक प्रयास किए जा रहे थे। 25 अगस्त को बच्चे का शव उनके ही खेतो में पड़ा हुआ मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह द्वारा खुद मौके का मुआयना किया और हत्या आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने मृतक समीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। इस मामले में धारा 302, 201 भा.द.स. की धारा जोड़ी गई तथा शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस मामले में अब कार्रवाई करते हुए हसनपुर थाना पुलिस ने चार सितंबर को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर गांव अजीजाबाद निवासी जुबेर को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने आरोपी जुबेर से गहनता से पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हुआ।

आरोपी ने पूछताछ में किया ये खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी जुबेर ने बताया कि करीब 9 माह पहले मृतक समीर के पिता साहिल के साथ उसके पिता की पेड़ को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान साहिल ने उसके पिता की दाढ़ी पकड़ी थी। तभी से उसके मन में उसी दिन से रंजिश चली आ रही थी और 23 अगस्त को बदला लेने की नीयत से समीर को अकेला पाकर आरोपी ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर खेतों पर ले गया। गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मोटरसाइकिल को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल एवं गहनता से पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)