झज्जर में होटलों पर छापेमारी से मचा हड़कंप, छत से कूदे युवक-युवती, 5 महिलाएं व 2 पुरुष काबू

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 02 Feb, 2023 04:18 PM

police raid on hotels in jhajjar 7 men and women caught

छापेमारी में पुलिस ने 5 महिलाओं व 2 पुरुषों को काबू किया है। पुलिस इन युवक-युवतियों को काबू कर थाने ले गई है।

झज्जर :  शहर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने शहर के कई होटलों में छापेमारी की। पुलिस रेड की सूचना मिलते ही होटलों में हड़कंप मच गया और कई जोड़े भागते हुए नजर आए। यही नहीं इस दौरान एक युवक और युवती ने पुलिस से बचने के लिए होटल की छत से छलांग लगा दी। छापेमारी में पुलिस ने 5 महिलाओं व 2 पुरुषों को काबू किया है। पुलिस इन युवक-युवतियों को काबू कर थाने ले गई है।

 

PunjabKesari

 

शहर के होटलों में जिस्मफरोशी की शिकायत पर की गई छापेमारी

 

डीएसपी राहुल देव ने बताया कि शहर के होटलों में सैक्स रैकेट चलने की शिकायत मिलने के बाद आज कई जगहों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी होटल मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पुलिस ने शहर के 2 होटलों और एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की। एक होटल में छापेमारी के बाद पुलिस ने 2 महिलाओं को पकड़ा। इसके बाद एक गेस्ट हाउस से भी एक युवक और युवती को काबू किया गया। इसके बाद पुलिस ने छारा चुंगी स्थित एक होटल में भी छापेमारी की और वहां से दो महिलाओं को पकड़कर गाड़ी में बिठाया। इस बीच पुलिस ने देखा कि एक युवक और युवती ने होटल की छत से पास की एक छत पर छलांग लगा दी। इस बीच युवक भागने में कामयाब हो गया, जबकि युवती को पुलिस ने काबू कर लिया।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

Related Story

Trending Topics

Punjab Kings

168/4

17.4

Kolkata Knight Riders

Punjab Kings are 168 for 4 with 2.2 overs left

RR 9.66
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!