Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Jul, 2024 06:26 PM
नारायणगढ़ में भाई द्वारा अपनी मां समेत भाई व उसके परिवार के हत्याकांड में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी भूषण सहित 4 लोगों को मंगलवार को नारायणगढ़ कोर्ट में पेश किया गया...
अंबाला(अमन कपूर): नारायणगढ़ में भाई द्वारा अपनी मां समेत भाई व उसके परिवार के हत्याकांड में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी भूषण सहित 4 लोगों को मंगलवार को नारायणगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। गौरतलब है कि सोमवार को नारायणगढ़ में जमीनी विवाद के चलते भाई ने अपनी मां समेत भाई के परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी थी। इस मामले में कोर्ट ने 4 आरोपितों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले आरोपितों का केस लड़ने के लिए नारायणगढ़ की बार ने मना कर दिया।
अंबाला के नारायणगढ़ में सोमवार को हुई 6 हत्याओं के मामले में 4 आरोपियों को नारायणगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। गौरतलब है कि जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी भूषण ने अपनी मां सरोपी देवी अपने भाई हरीश कुमार, उसकी पत्नी सोनिया, हरीश की 4 साल की बेटी यशिका और 6 माह के बेटे मयंक और 6 साल की बेटी परी की तेजधार हथियार से हत्या करने के बाद उनके शवों को जलाने की कोशिश की थी। भूषण ने यह वारदात अपने ससुराल पक्ष के लोगों व एक महिला के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
घटना के बाद आरोपी खेतों में छिप गए, लेकिन पुलिस ने सर्च ऑपरेशन कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी भूषण निवासी गांव रतौर व आरोपी मनीष उर्फ जोनी,अमल उर्फ टोनी निवासी गांव मंगलई और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना नारायणगढ़ में मुकदमा नं. 229 धारा 103,109, 190, 191, 238, 333, 351 BNS दिनांक 22 जुलाई 2024 दर्ज कर एसआईटी का गठन किया गया है। इस मामले में आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है।
इस मामले से गुस्साई नारायणगढ़ बार ने भी इन आरोपितों का केस लड़ने से मना कर दिया है। बार ने फैंसला लिया कि ऐसे लोगों का वे केस नही लेंगे। जिसके बाद आरोपितों के पक्ष में कोई वकील खड़ा नहीं हुआ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)