अमित शाह की रैली का विरोध करने जा रहे सरपंच संघ के प्रधान को पुलिस ने हिरासत में लिया

Edited By Saurabh Pal, Updated: 18 Jun, 2023 11:37 AM

police detained ranbir saman who was going to protest against amit shah

सिरसा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली का विरोध करने जा रहे सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सीआईए पुलिस गांव नांगली के पास से रणबीर समैन को हिरासत में लेकर थाने ले गई है।

टोहाना (सुशील सिंगला) : सिरसा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली का विरोध करने जा रहे सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सीआईए पुलिस गांव नांगली के पास से रणबीर समैन को हिरासत में लेकर थाने ले गई है। इस दौरान रणबीर ने कहा कि वह लंबे समय से गांव बचाओ देहात बचाओ आंदोलन चला रहे हैं। सिरसा में अमित शाह की रैली का विरोध करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। सीआईए पुलिस की टीम ने इंचार्ज हरफुल सिंह के नेतृत्व में रणबीर समैन को हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि सरपंच जनवरी से ही ई-टेंडरिंग के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। इसी को लेकर बीते दिनों समैन सिंह ने अमित शाह की सिरसा में होने वाली रैली में गृहमंत्री को काला झंडा दिखाकर विरोध करने की चेतावनी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी रैली से दूरी बनाने का अह्वाहन किया था। समैन का कहना है कि जब तक लोग रैली से दूर नहीं होंगे तब तक अत्याचार जारी रहेगा। इसके साथ ही सरपंच एसोसिएशन प्रधान ने सरपंचों की आवाज दबाने का भी सरकार पर आरोप लगाया था।

                    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!