Edited By Nitish Jamwal, Updated: 15 Jul, 2024 08:10 AM

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल (GD) के पदों के लिए शारीरिक माप परीक्षण (PMT) का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये टेस्ट 16 से 23 जुलाई तक चलेगा।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल (GD) के पदों के लिए शारीरिक माप परीक्षण (PMT) का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये टेस्ट 16 से 23 जुलाई तक चलेगा। वहीं पहले शेड्यूल में पदों की संख्या के 6 गुना उम्मीदवारों को पीएमटी की परीक्षा के लिए बुलाया गया है। महिला कांस्टेबलों की शारीरिक परीक्षा का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह बताया कि आयोग ने कामन पात्रता टेस्ट ग्रुप सी के क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवार, जिन्होंने पुलिस कांस्टेबल के पदों के माप परीक्षण (पीएमटी) (कद, छाती व वजन) परीक्षा के आयोजित करने के लिए आवेदन किया, उनके शारीरिक कार्यक्रम जारी किया है।
चेयरमैन ने बताया कि 23 जुलाई तक हर दिन 4 स्लॉट में शारीरिक जांच होगी। इसी प्रकार 17 जुलाई को 3000 अभ्यर्थियों का और 18 से 23 जुलाई तक प्रतिदिन 5000 उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षण का आयोजन करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पहले चरण के बाद शीघ्र ही शेष उम्मीदवारों की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)