लोगों ने कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों का बढ़ाया हौंसला, फूलों की बारिश कर पहनाए नोटों के हार

Edited By Isha, Updated: 03 Apr, 2020 03:28 PM

देशभर में लॉकडाउन के बीच भले ही लोग अपने घरों में रहने पर मजबूर हों लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनको घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है। वो ''CORONA WARRIOR'' अपनी जान पर जोखिम में डालकर

गुरुग्राम(मोहित)- देशभर में लॉकडाउन के बीच भले ही लोग अपने घरों में रहने पर मजबूर हों लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनको घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है। वो 'CORONA WARRIOR' अपनी जान पर जोखिम में डालकर लोगों की सुविधा का ख्याल रख रहे हैं और रोजमर्रा के काम पूरे कर रहे हैं। ऐसे ही गुरुग्राम में एक शानदार नजारा देखने को मिला। गुरुग्राम में कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर गली-मोहल्ले में साफ-सफाई करने वाले सफाई कर्मियों का लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया तो वही कुछ लोगों नोटों के हार पहनाकर उनका आभार व्यक्त करए हुए नज़र आए।

जहां पूरा देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है और इस स्थिति में सफाई कर्मचारी रोजाना घरों में कूड़ा उठाने आ रहे हैं। घरों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। सोचिए कि अगर डर की वजह से ये सफाई कर्मचारी और सैनिटाइज कर रहे कर्मचारी घर से बाहर नहीं निकलें तो हालात बदतर हो सकते है। इसलिए ये कोरोना के योद्धा हैं।हम भी आपसे अपील करते है कि इस घड़ी में आप भी अपने अपने घरों में रह कर जैसे भी हो सके इनकी मदद कर इनका हौसला बढ़ाए क्योंकि कोरोना से जंग अभी जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!