यमुनानगर में लगने वाले 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट का हुआ रास्ता साफ : अनिल विज

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Jan, 2025 06:45 PM

path cleared for 800 mw thermal power plant in yamunanagar anil vij

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि "यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित होने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं और इस बारे में मैंने कल ही पर्यावरण मंत्री से बात की थी और उम्मीद है कि...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि "यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित होने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं और इस बारे में मैंने कल ही पर्यावरण मंत्री से बात की थी और उम्मीद है कि उनकी चिट्ठी आ गई होगी, अगर आज उनकी चिट्ठी आ गई होगी तो आज ही हम एजेंसी को अपना काम आरंभ करने की चिट्ठी जारी कर देंगे"। 

इसके अलावा, उन्होंने बिजली की दरों में सर्चचार्ज को बढ़ाने के संबंध में साफ करते हुए कहा कि "हरियाणा में किसी भी प्रकार का बिजली सरचार्ज नहीं बढ़ाया गया है बल्कि पिछले साल का जो सरचार्ज था उसे ही कंटिन्यू किया गया है। 

विज आज अम्बाला छावनी में साइकिल ट्रैक, चारदीवारी, स्ट्रीट लाईटों के साथ-साथ कैपिटल चौक पर पार्क व फव्वारें का उदघाटन करने के उपरांत हुड्डा द्वारा दिए गए बिजली के पावर प्लांट को लगाने और बिजली के सरचार्ज को बढ़ाने के बयान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

सरचार्ज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि "यह चिट्ठी पढ़ते नहीं है, वह पिछले साल की चिट्ठी है। उन्होंने कहा कि जो पिछले साल सरचार्ज था, वही जारी रहेगा"। विज ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि "लेकिन यह (विपक्ष) तो बयान बहादुर है और फटाफट जो कोई चिट्ठी देखी और बयान दे दिया। उन्होंने विपक्ष को समझाते हुए कहा कि पहले पढ़ तो लो सारी चिट्ठी कि उसमें क्या लिखा हुआ है, जबकि उसमें कंटिन्यू लिखा हुआ है नया कोई सरचार्ज नहीं लगाया गया"। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली प्रकरण के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "मोहनलाल ने कहा है कि मैं निर्दोष हूं और जो गवाह थी उसने भी कहा कि मैं निर्दोष हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में वे निर्दोष साबित होंगे। लेकिन जब तक हिमाचल की पुलिस उनको निर्दोष साबित नहीं कर देती तब तक पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उनको इस पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए"।

भ्रष्ट पटवारियों के नाम जारी होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "अगर उन्होंने कुछ किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने डाटा एकत्रित किया है और इसके लिए मैं सरकार को साधुवाद देता हूं कि सरकार ने इस डाटा को एकत्रित किया है"। उन्होंने पटवारियों से भी अपील करते हुए कहा कि "लोगों का काम किया करें और भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए"। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!