Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2025 02:34 PM
टोहाना शहर में चोरों का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब चोरों ने भुना रोड पर बने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर में चोरों का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब चोरों ने भुना रोड पर बने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाते हुए वहां से हजारों रुपए की नगदी और मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है जिसके बाद सूचना शहर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
दुकान पर कार्यरत इंद्रजीत ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान को बंद कर घर गए थे। सुबह जब दुकान पर आए थे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। उसने बताया कि दुकान के गल्ले में रखी 15000 की नकदी व एक मोबाइल चोरी हुआ है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसकी फुटेज भी शहर पुलिस को दे दी है। उन्होंने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र होने के चलते यहां नकदी भी होती है, इसलिए इस वारदात से भय का माहौल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)