Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Jan, 2025 05:02 PM
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज फिर आप पार्टी को घेरते हुए कहा कि "आम आदमी पार्टी तो कुछ भी कर सकती है और पंजाब में किसानों के धरने और आमरण अनशन के पीछे...
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज फिर आप पार्टी को घेरते हुए कहा कि "आम आदमी पार्टी तो कुछ भी कर सकती है और पंजाब में किसानों के धरने और आमरण अनशन के पीछे भी क्या उनकी (आप पार्टी की सरकार) कोई गेम है या वह किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए है"।
विज आज खनोरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने और शंभू बॉर्डर पर एक किसान द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
"आप पार्टी की पंजाब सरकार क्यों स्थिति को खराब होने दे रहे हैं"- विज
विज ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि "किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए हैं और पंजाब में श्रीमान अरविंद केजरीवाल की पार्टी के मुख्यमंत्री हैं और उनकी सरकार है। उन्होंने कहा कि वह (पंजाब सरकार के आप पार्टी नेता) जाकर क्यों नहीं देख रहे हैं और क्यों वह (पंजाब सरकार की आप पार्टी) माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं और क्यों स्थिति को खराब होने दे रहे हैं"।
"इंडी गठबंधन को लिखने में भी बीच-बीच में गैप है जैसे कि i.n.d.i.a"- विज
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन की पार्टियां अलग-अलग दिखाई दे रही है और टीएमसी और सपा ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट किया है जबकि कांग्रेस अकेली पड़ गई है के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "इंडी गठबंधन को लिखने में भी बीच-बीच में गैप है जैसे कि i.n.d.i.a, इस प्रकार से इन पार्टियों में जो समझ होनी चाहिए थी वह पहले दिन से ही नहीं रही और जिसको जहां-जहां अपने क्षेत्र में लाभ मिलता है वह अपने-अपने ढंग से चल रहा है"।
"कांग्रेस को पता है कि हमारी सरकार तो आनी नहीं है"- विज
दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस द्वारा 25 लाख रुपए के मुफ्त इलाज देने की घोषणा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "ना नौ मन तेल होगा और ना ही राधा नाचेगी", इसलिए कांग्रेस को पता है कि हमारी सरकार तो आनी नहीं है, चाहे वह जो मर्जी घोषणाएं करें।