यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

Edited By Manisha rana, Updated: 29 Aug, 2024 11:21 AM

passengers please note 10 express trains running delhi ambala route cancelled

यात्रीगण कृपया ध्यान दें। ट्रेनों के रद्द व आवागमन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं।

हरियाणा डेस्क : यात्रीगण कृपया ध्यान दें। ट्रेनों के रद्द व आवागमन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं। दिल्ली मंडल के पलवल स्टेशन व न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी के लिए कार्य किए जाएंगे। ऐसे में सितंबर का करीब आधा महीना दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली करीब 10 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 

बता दें कि रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुंबई से अमृतसर रूट पर चलने वाली दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11057) को 3 से 15 सितंबर व अमृतसर से मुबंई रूट की दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11058) को 6 से 18 सितंबर तक रद्द किया है। दादर एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 4:44 बजे व शाम को 6:54 बजे ठहराव निर्धारित किया गया है। वहीं, खजुराहो-कुरुक्षेत्र रूट पर चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11841) 5 से 16 सितंबर और गीता जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11842) 6 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी। गीता जयंती एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 9:48 बजे व शाम को 4:53 बजे ठहराव निर्धारित है। इसके अलावा डॉ. आंबेडकर नगर से कटरा रूट पर चलने वाली मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12919) 4 से 16 सितंबर और मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12920) 6 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी। मालवा एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 5:09 बजे व शाम को 7:04 बजे ठहराव निर्धारित है। वहीं, आगरा से होशियारपुर रूट पर चलने वाली होशियारपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11905) 4 से 17 सितंबर और (ट्रेन संख्या 11906) 5 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी। गोवा संपर्क क्रांति (ट्रेन संख्या 12449) 10-11 व 17-18 सितंबर को चार दिन और (ट्रेन संख्या 12450) 7, 9, 14 व 16 सितंबर को चार दिन रद्द रहेगी।

जानें किन ट्रेनों के समय में होगा बदलाव

वहीं झेलम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11078) का 16 सितंबर को जम्मूतवी से 230 मिनट की देरी से संचालन किया जाएगा। सचखंड एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12715) का 16 सितंबर को हजूर साहिब नादेड़ से 270 मिनट की देरी से परिचालन होगा। सचखंड एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12716) का 6-7 सितंबर को अमृतसर से 180 मिनट, 8 से 11 सितंबर को 90 मिनट, 12 से 15 सितंबर को 180 मिनट और 16 को 90 व 17 सितंबर को 150 मिनट की देरी से संचालन किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!