Kumbh Mela: कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, यहां देखे पूरी डिटेल

Edited By Isha, Updated: 04 Jan, 2025 12:11 PM

railways will run special trains for devotees going to kumbh mela

कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों के संचालन की रूपरेखा तैयार की है। इन ट्रेनों की समय सारिणी और तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है ताकि श्रद्धालु आरक्षण

अंबाला: कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों के संचालन की रूपरेखा तैयार की है। इन ट्रेनों की समय सारिणी और तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है ताकि श्रद्धालु आरक्षण करवाकर अपना आगामी सफर बिना किसी परेशानी के कर सकें।
 
रेलवे ने अंबाला मंडल के अधीन अंब अंदौरा सहित बठिंडा रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेनों के संचालन को लेकर कार्यवाही आरंभ की है। इसके अलावा फिरोजपुर मंडल के फिरोजपुर और अमृतसर रेलवे स्टेशन से भी विशेष ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा दिल्ली और देहरादून से भी विशेष ट्रेन कुंभ मेले के लिए संचालित की जाएगी।

 ट्रेन नंबर 04526 बठिंडा से 19,22 व 25 जनवरी एवं 8,18 व 22 फरवरी को चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 04524 फाफामऊ से 20,23 और 26 जनवरी और 9,19 व 23 फरवरी को चलेगी। बठिंडा से ट्रेन सुबह 4.30 बजे चलकर सुबह 8.20 बजे अंबाला कैंट और रात 11.55 बजे फाफामऊ स्टेशन पर पहुंचेगी। फाफामऊ से ट्रेन सुबह 6.30 बजे रवाना होकर रात 9.25 बजे अंबाला कैंट और देर रात एक बजे बठिंडा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ व राय बेरली रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

 ट्रेन नंबर 04528 का संचालन अंब अंदौरा से 17,20 व 25 जनवरी और 9, 15 व 23 फरवरी को होगा। वापसी में ट्रेन नंबर 04527 फाफामऊ से 18, 21 व 26 जनवरी और 10, 16 व 24 फरवरी को चलेगी। अंब अंदौरा से ट्रेन रात 10.05 बजे रवाना होकर देर रात 1.50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन शाम 6 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से ट्रेन रात 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1 बजे अंबाला कैंट और शाम 5.50 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन ऊना हिमाचल, नंगलडैम,आनंदपुर साहिब, रोपड़, मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ व राय बरेली रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

 ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर से 9 व 19 जनवरी और 6 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन 04661 फाफामऊ से 11 व 21 जनवरी और आठ फरवरी को चलेगी। अमृतसर से ट्रेन रात 8.10 बजे रवाना होकर रात 12.50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन शाम 7 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से ट्रेन सुबह 6.30 बजे रवाना होकर रात 11.40 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन सुबह 4.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, ढंढारी कलां, सरहिंद, राजपुर, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, देवबंद, मुज्जफरनगर, मेरठ, हापुड़, गढमुक्तेशर, गजरौला, अमरोह, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, राय बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

 ट्रेन नंबर 04664 फिरोजपुर से 25 जनवरी और वापसी में 04665 फाफामऊ से 26 जनवरी को चलेगी। फिरोजपुर से ट्रेन दोपहर 1.25 बजे रवाना होकर शाम 7.50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन 11.30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से ट्रेन शाम 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.35 बजे अंबाला कैंट और शाम 4.45 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन फरीदकोट, कोट कपूरा, बठिंडा, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, राय बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!