Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jan, 2025 07:30 AM
दिल्ली के नजदीक शकूर बस्ती रेलवे ट्रैक पर इंटर लाकिंग का कार्य होने के कारण दिल्ली-बठिंडा ट्रैक की 11 ट्रेन 7 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्ध हैं, जबकि 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है।
जाखल : दिल्ली के नजदीक शकूर बस्ती रेलवे ट्रैक पर इंटर लाकिंग का कार्य होने के कारण दिल्ली-बठिंडा ट्रैक की 11 ट्रेन 7 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्ध हैं, जबकि 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रेनों के रद्ध होने व रूट डायवर्ट होने से रेलयात्रियों को 16 जनवरी तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेन हैं रद्द
दिल्ली बठिंडा ट्रैक पर जिन 11 ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें ट्रेन संख्या 22480-79 सरबत दा भला एक्सप्रैस, 04424 जींद दिल्ली, 04456 दिल्ली जींद, 04431 दिल्ली से जाखल, 04432 जाखल से दिल्ली, 04988 जींद से दिल्ली, 04453 दिल्ली से जींद, 04981 दिल्ली से जींद पैंसेजर ट्रेन 7 से 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा 04454 जींद से नई दिल्ली, 04425 दिल्ली से नरवाना 04457 जींद से दिल्ली पैसेंजर ट्रेन 14 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी।
रोहतक तक ही जाने वाली ट्रेन
ट्रेन संख्या 12481-82 श्री गंगा नगर दिल्ली सुपर फॉस्ट ट्रेन को दिल्ली न भेज 16 जनवरी तक रोहतक तक ही किया गया है।
इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट
ट्रेन संख्या 16318 वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रैस को 13 जनवरी तक रोहतक, बहादुरगढ़ दिल्ली की अपेक्षा जींद से गोहाना सोनीपत होते नई दिल्ली भेजा जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 15744 बठिंडा बालुरघाट फरक्का एक्सप्रैस 7, 9, 10 , 14 व 16 जनवरी को जाखल जींद से गोहाना वाया सोनीपत दिल्ली जाएगी। इसके इलावा 15743 फरक्का एक्सप्रैस 7,8,10, 12 व 14 को दिल्ली से वाया सोनीपत गोहाना जींद जाखल बठिंडा आएगी। ट्रेन नम्बर 12485 नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रैस 9 व 13 जनवरी नई दिल्ली से पानीपत होते जींद जाखल आएगी।
इसी तरह 22941 इंदौर उधमपुर एक्सप्रैस 13 जनवरी को नई दिल्ली सोनीपत गोहाना जींद होते हुए जाखल पहुंचेगी, 16032 श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रैस 7,10,11 व 14 जनवरी को जींद गोहाना सोनीपत होते नई दिल्ली जाएगी, 11450 श्री वैष्णो देवी कटरा जबलपुर एक्सप्रैस 15 जनवरी को जींद गोहाना सोनीपत होते हुए दिल्ली जाएगी, 12421 नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रैस 8 और 15 जनवरी को नई दिल्ली से पानीपत होते हुए जींद जाखल पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 16788 श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रैस 9 जनवरी को जाखल जींद सोनीपत होते हुए दिल्ली जाएगी, 14624 फिरोजपुर से सियोनी एक्सप्रैस 12,14,16 जनवरी को जाखल जींद सोनीपत होते नई दिल्ली जाएगी, 19804 श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रैस 12 जनवरी को जाखल जींद सोनीपत होते नई दिल्ली जाएगी, 12439 नांदेड़ श्री गंगानगर एक्सप्रैस 12 जनवरी को नई दिल्ली पानीपत जींद होते जाखल आएगी, 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रैस 12 व 14 जनवरी को दिल्ली से सोनीपत जींद होते जाखल पहुंचेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)