चलती ट्रेन में दिया महिला ने बच्चे को जन्म, उदयपुर से दिल्ली जाते समय रेवाड़ी में हुई डिलीवरी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Jan, 2025 09:40 PM

woman gives birth to child in moving train delivery took in rewari

रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर आज चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला को बेटा होने पर ट्रेन में ही किलकारियां गूंजने लगी। ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों ने बच्चे की खुशी मनाई।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर आज चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला को बेटा होने पर ट्रेन में ही किलकारियां गूंजने लगी। ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों ने बच्चे की खुशी मनाई। 

जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ उदयपुर से दिल्ली जा रही थी। रेवाड़ी पहुंचने से पहले ही रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। रेवाड़ी के नजदीक महिला यात्रियों के सहयोग महिला ने ट्रेन में ही एक बेटे को जन्म दिया। इस दौरान महिला के पति ने रेलवे मदद ऐप के जरिए सहायता मांगी जिसके बाद रेल प्रशासन ने सजगता दिखाते हुए रेवाड़ी स्टेशन पर प्रसूता और नवजात शिशु की मदद के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई। जच्चा बच्चा दोनों को शहर के ही नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, चिकित्सकों की प्राथमिक जांच में दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 

रेलवे पर उठाए सवाल

एक तरफ जहां रेलवे यह मदद मुहैया कराने पर खुद की पीठ थपथपा रही है, वहीं दूसरी ओर महिला व उनके पति से बातचीत की तो वह रेलवे की व्यवस्थाओं से पूरी तरह से खफा नजर आये। महिला के पति जो कि दिल्ली में पंजाबी बाग के रहने वाले हैं उन्होंने कहा कि वह स्लीपर कोच बुक कराकर उदयपुर से दिल्ली आ रहे थे, लेकिन कोच में साधारण टिकट वाले इतने लोग घुस गए, जिससे वह खचाखच भर गया। ज्यादा भीड़ होने के कारण उनकी पत्नी को अधिक परेशानी भुगतनी पड़ी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!