Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Sep, 2025 04:42 PM

रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से नवजात बच्ची का अपहरण की कोशिश को नानी की सूझबूझ से नाकाम हो गई। इस मामले में पुलिस ने 2 महिलाएं गिरफ्तार कर लिया है।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती): नागरिक अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से नवजात बच्ची को चुराने की कोशिश ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। 2 महिलाओं ने मासूम को लेकर फरार होने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची की नानी की सतर्कता ने उनकी नापाक मंशा पर पानी फेर दिया।
सूत्रों के अनुसार, महिलाएं वार्ड से बच्ची उठाकर ले जा रही थीं। नानी ने संदेह होने पर जब रोककर पूछा तो महिलाओं ने झूठा दावा किया कि यह उनका बेटा है। लेकिन जैसे ही नानी ने बच्ची को पहचाना, उसने तुरंत शोर मचा दिया। अस्पताल कर्मियों ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया।गोकल गेट थाना पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। अब जांच इस बात पर टिकी है कि क्या यह किसी बड़े रैकेट की कड़ी है या फिर महिलाएं अकेले काम कर रही थीं।
अस्पताल में सुरक्षा कड़ी की जाएगी: सीएमओ
सीएमओ नरेंद्र दहिया ने माना कि घटना बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि अब अस्पताल में सुरक्षा कड़ी की जाएगी। महिला व जच्चा-बच्चा वार्ड में बिना आईडी कार्ड कोई प्रवेश नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि नवजात जैसी संवेदनशील जगह पर अगर नानी की सूझबूझ न होती तो मासूम गायब हो जाती।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)