Good News: त्योहारी सीजन पर घर जाने वाले Passengres को मिलेगी Confirm Ticket, ये है रेलवे का खास प्लान

Edited By Isha, Updated: 17 Oct, 2024 10:43 AM

passengers going home during the festive season will get confirmed tickets

त्योहारी सीजन पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अतिरिक्त भीड़- भाड़ से निजात दिलाने के लिए 8 विशेष ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है, जबकि 30 विशेष ट्रेनों की सं

अंबालाः त्योहारी सीजन पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अतिरिक्त भीड़- भाड़ से निजात दिलाने के लिए 8 विशेष ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है, जबकि 30 विशेष ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है, ताकि कन्फर्म टिकट के सहारे यात्रियों का सफर आसान हो सकें।



इन ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

  • ट्रेन नंबर 04075, नई दिल्ली- कटरा का संचालन 17 नवंबर तक.
  •  ट्रेन नंबर 04076, कटरा- नई दिल्ली 18 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 04624, कटरा- वाराणसी 17 नवंबर
  •  ट्रेन नंबर 04623, वाराणसी- कटरा 19 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 04678 फिरोजपुर कैंट- पटना 13 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 04677, पटना- फिरोजपुर कैंट 14 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 04553/ 54, सहारनपुर- अंबाला कैंट- सहारनपुर 30 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 04682/ 81, जम्मूतवी- कोलकाता- जम्मूतवी 14 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 04646, जम्मूतवी- बरौनी 14 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 04645, बरौनी- जम्मूतवी 15 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 04526 सरहिंद- सहरसा 18 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 04525, सहरसा- सरहिंद 19 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 05005, गोरखपुर- अमृतसर 27 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 05006, अमृतसर-गोरखपुर 28 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 05049, छपरा- अमृतसर 29 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 05050, अमृतसर- छपरा 30 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 05734, कटिहार- अमृतसर 28 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 05733, अमृतसर- कटिहार 30 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 05736, कटिहार- अमृतसर 27 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 05735, अमृतसर- कटिहार 29 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 05193, छपरा- उधमपुर 23 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 05194, उधमपुर- छपरा 25 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 03309, धनबाद- जम्मूतवी 26 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 03310, जम्मूतवी- धनबाद 27 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 09321, डॉ आंबेडकर नगर- कटरा 30 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 09322, कटरा- डॉ आंबेडकर नगर एक दिसंबर तक
  • ट्रेन नंबर 9097, ब्रांदा टर्मिनस- कटरा 29 दिसंबर तक
  • ट्रेन नंबर 09098, कटरा- ब्रांदा टर्मिनस 31 दिसंबर तक चलेगी.



25 अक्टूबर से संचालित होगी स्पेशल ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 04530, बठिंडा- वाराणसी 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगी.
  •  ट्रेन नंबर 04529, वाराणसी- बठिंडा 26 अक्टूबर से 16 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 04518, चंडीगढ़- गोरखपुर 24 अक्टूबर से 14 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 04517, गोरखपुर- चंडीगढ़ 25 अक्टूबर से 15 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 04211, वाराणसी- चंडीगढ़ 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक
  • ट्रेन नंबर 04212, चंडीगढ़- वाराणसी 27 अक्टूबर से 17 नवंबर
  • ट्रेन नंबर 05565, सहरसा- सरहिंद 14 नवंबर से 26 दिसंबर
  • ट्रेन नंबर 05566, सरहिंद- सहरसा 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी.

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!