Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Feb, 2025 03:17 PM
प्राइवेट अस्पतल में इलाज के दौरान हुई 62 वर्षीय महिला की मौत के मामले में अब मेडिकल नेगलीजेंसी बोर्ड की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने काफी लापरवाही बरती है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर सदर थाना पुलिस ने केस...
गुड़गांव, (ब्यूरो): प्राइवेट अस्पतल में इलाज के दौरान हुई 62 वर्षीय महिला की मौत के मामले में अब मेडिकल नेगलीजेंसी बोर्ड की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने काफी लापरवाही बरती है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मनोज कुमार ने शिकायत में बताया था कि उनकी माता 62 वर्षीय कैलाश देवी की तबीयत खराब होने पर 26 सितंबर 2023 को उन्होंने पार्क अस्पताल सेक्टर-47 में भर्ती कराया था। यहां डॉक्टर रेखा चौधरी, डॉक्टर एन के मंडल द्वारा उनकी माता का इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान घोर लापरवाही बरती गई जिसके कारण उनकी माता कैलाश देवी की 14 अक्टूबर 2023 को मौत हो गई। आरोप था कि इलाज के दौरान लापरवाही बरतने की मनोज ने अस्पताल प्रबंधन से भी शिकायत की थी, लेकिन प्रबंधन ने भी इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया।
इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू कर दी। मामले में मेडिकल नेगलीजेंसी बोर्ड से पुलिस ने जांच कराई जिसके बाद यह साफ हुआ कि उक्त डॉक्टरों पर लगे आरोप सही हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।