पंचकूला वासी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और पौधों की बच्चों की तरह करें सही सुरक्षा: गुप्ता

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jun, 2022 04:50 PM

panchkula residents plant protect plants like children gupta

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने की मुहिम में जिला प्रशासन के साथ-साथ गैर सरकारी...

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने की मुहिम में जिला प्रशासन के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संस्थायें भी बढ़चढ़कर अपना योगदान दें रही है। इसी कड़ी में आज गुड़ माॅर्निंग क्लब पंचकूला द्वारा श्री माता मनसा देवी सिंह द्वार, एमडीसी सेक्टर-5 से गुरुद्वारा कूहनी साहिब तक एक मैगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव चलाई गई, जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पौधा रोपण कर किया। 

गुप्ता ने गुड़ माॅर्निंग क्लब पंचकूला के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि सिंह द्वार से कूहनी साहिब गुरुद्वारा तक लगभग 100 पौधे लगाये गये है। इससे ना केवल इस क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी अपितु वातावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद मिलेगी। पौधारोपण अभियान के तहत हर पौधे पर पौधा लगाने वाले की नाम पट्टिका लगाई गई है ताकि वह पौधे की देखरेख कर सके। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखरेख भी आवश्यक है, इसलिये सभी पौधों पर ट्री गार्ड भी लगाये गये है। 

गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को हरा-भरा, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम पौधा रोपण के लिये सबसे उपयुक्त मौसम माना जाता है। उन्होंने इस दौरान वन विभाग को अधिक से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये और पौधो की बच्चों की तरह सही सुरक्षा एवं देखभाल भी करें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में घग्गर नदी के साथ साथ 100 एकड़ भूमि पर आॅक्सीवन स्थापित किया जा रहा है। इस ऑक्सीवन में अधिक ऑक्सीवन देने वाले पौधो को लगाया जायेगा ताकि पंचकूलावासियों को प्रचुर मात्रा में ऑक्सीवन मिल सके। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आॅक्सीजन की कमी महसूस हुई और इसे देखते हुये ऑक्सीवन की महत्वता और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर -24 में 18 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रूपए की लागत से एक मल्टी फीचर्ड पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क ट्राइसिटी में सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इस पार्क में ओपन एयर थियेटर, ओपन कैफे, साईकल व जाॅगिंग ट्रैक, मेज गार्डन, फुट ओवरब्रिज, मेडीटेशन गार्डन, स्केटिंग रिंग, म्यूजिकल फाउंटेन इत्यादि सभी सुविधाओं का प्रावधान किया गया। 

उन्होंने कहा कि पंचकूला को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने और इसे और अधिक स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए सात सरोकार दिये हैं, जिसमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करना शामिल है। उन्होंने कहा कि इन सरोकारों को पूरा करने के लिए प्रशासन के साथ साथ, शहर की रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों, गैर सरकारी संगठनों व आमजन का भी सहयोग मिल रहा है। गुड माॅर्निंग क्लब के महासचिव जगमोहन गर्ग ने बताया कि गुड माॅर्निंग क्लब पंचकूला 1995 से पौधारोपण, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर भाग लें रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पौधा रोपण अभियान पंचकूला में अन्य स्थानों पर भी चलायें जायेंगे ताकि पंचकूला को और सुंदर बनाने के साथ साथ इसे और हरा भरा भी बनाया जा सके। 

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  धर्मबीर सिंह, चंडीगढ की मेयर श्रीमती सरबजीत कौर, पार्षद सुरेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, सुरेंद्र मनचंदा, गुड माॅर्निंग क्लब के संस्थापक श्री माते राम गोयल, प्रधान राजेंद्र गुप्ता, महासचिव जगमोहन गर्ग, प्रवक्ता जयपाल जैन, सदस्य श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल, श्री ब्रिजलाल गर्ग, श्री जय किशन बंसल, श्री सतीश चावला, श्री विजय गर्ग, श्री कैलाशचंद मित्तल, श्री सुमेर गर्ग, श्री मुकेश गर्ग, श्री श्यामलाल बंसल, श्री मांगेराम, श्री जनकराज, श्री राकेश गर्ग, श्री मदन बंसल, श्री विजेंद्र गुप्ता, श्री अतुल गर्ग, श्री जयपाल , श्री भगवान दास, श्री तरसेन गोयल, श्री मुकेश बंसल, श्री योगराज बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!