Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Mar, 2025 03:56 PM
पलवल के उपमंडल होडल में बाल कल्याण विभाग और एंटी ह्यूमन ट्रैफिक की ओर से ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत ढाबे, दुकानों पर रेहड़ियों पर काम कर रहे 11 बच्चों को कार्य मुक्त कराया।
पलवल (दिनेश कुमार): जिले के उपमंडल होडल में बाल कल्याण विभाग और एंटी ह्यूमन ट्रैफिक की ओर से ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत ढाबे, दुकानों पर रेहड़ियों पर काम कर रहे 11 बच्चों को कार्य मुक्त कराया। इसके अलावा बच्चों से काम करवा रहे मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
इस मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने बताया कि इन दोनों विभागों की टीम ने हसनपुर चौक के निकट एक ढाबे, रेहड़ियों और शहर की दुकानों पर काम कर रहे बच्चों को मुक्त कराया है। इन सभी बच्चों को मुक्त कराकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बाल श्रम के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान तहत की है।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि ढाबा मालिक और दुकानदार इन बच्चों को मजदूरी तो कम देते है और इनसे काम पूरा लेते है। यह ढाबा और दुकानदार मालिक इन बच्चों से ग्राहकों और शराबियों के सामने रोटी-सब्जी परोसवाते है और झूठे बर्तनों को भी धुलवाते है। इन बच्चों द्वारा ढाबे और दुकानों पर की जा रही मजदूरी की शिकायतें लगातार प्रशासन को मिल रही थी। प्रशासन ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए 11 बच्चों को मुक्त कराया है। उन्होंने बताया कि जिस समय टीम ने छापामारी की उस वक्त ढाबे पर कुछ लोग शराब पी रहे थे और यह बच्चे उन्हें सामान परोस रहे थे।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि टीम ने जब ढाबे पर छापामारी की उस समय ढाबा मालिक गांव डकोरा निवासी संजय मौके पर मौजूद था। पुलिस ने ढाबा मालिक संजय के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम की धारा 3 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 78, 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
टीम इंचार्ज ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि कोई बच्चा अनपढ़ नहीं रहे, सभी बच्चे स्कूल जाएं और उनके चेहरों पर मुश्कान लौट सके। उन्होंने बताया कि बाल मजदूरी से मुक्त कराए सभी बच्चों के परिजनों को बुलाया गया और उन्हें स्कूल भेजने के लिए समझाया गया। उन्होंने बताया कि जिला पलवल में उनका यह अभियान लगातार जारी है। अगर दोबारा से इन दुकानदारों और ढाबा मालिकों ने बच्चों को रखा तो दोबारा से उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)