Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Jan, 2025 04:38 PM
पुलिस का निर्दयी चेहरा एक बार फिर सामने आया है। अमरपुर गांव में 10 साल से डॉक्टरी का काम करने वाले व्यक्ति की ओर से सल्फाश की गोलियां खाए जाने की बात सुनने के बाद पुलिस सल्फाश की खुली डिब्बी और उसका मोबाइल फोन लेकर डॉक्टर को तड़फता हुआ छोड़कर चली गई।
पलवल (गुरुदत्त गर्ग): पुलिस का निर्दयी चेहरा एक बार फिर सामने आया है। अमरपुर गांव में 10 साल से डॉक्टरी का काम करने वाले व्यक्ति की ओर से सल्फाश की गोलियां खाए जाने की बात सुनने के बाद पुलिस सल्फाश की खुली डिब्बी और उसका मोबाइल फोन लेकर डॉक्टर को तड़फता हुआ छोड़कर चली गई। अमरपुर चौकी पुलिस किसी महिला की शिकायत पर पूछताछ करने गई थी। पता चला उसने सल्फाश की गोलियां खाई हुई हैं। फिर भी पुलिस ने उसे हॉस्पिटल पहुंचने पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार मानपुर गांव निवासी बिजेंदर और भजन ने पिछले कई वर्षों से अमरपुर गांव में अपनी डॉक्टरी की छोटी सी दुकान खोली हुई थी। परिवार के के लोगों के अनुसार उसका अच्छा काम चल रहा था, लेकिन उसकी कामयाबी पर कुछ लोग चिढ़ कर रंजिश रखते थे। दो बार उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ले भी लिए थे। बीते दिन एक बार फिर उसे साजिश का शिकार बनाया गया। जिसके तहत पास के गांव की रहने वाली एक महिला अपने बच्चों को दिखाने के लिए उसकी दुकान पर गई। बच्चों को दिखाने के बाद उसने कहा कि मुझे भी पेट में दर्द रहता है।
आरएमपी डॉ. बिजेंद्र ने उसकी जांच की और को दवाई दे दी लेकिन महिला ने अपने घर पर जाकर अपने परिवार के लोगों से डॉक्टर के द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की बात कह कर अमरपुर पुलिस चौकी में शिकायत दे दी। शिकायत दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर बिजेंद्र ने अपने क्लीनिक पर ही सल्फास निगल लिया। सल्फास निकालने के बाद उसने अपने भाई, पत्नी और बेटी को फोन करके बताया कि कोई महिला उसे तंग कर रही है। बार-बार पैसे देने से अच्छा है मर जाऊं।
मृतक के भाई ने पुलिस कर्मियों पर लगाया ये आरोप
मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि उन्होंने फोन पर ही उसे ऐसा न करने का आग्रह करते हुए कहा कि हम अभी पहुंच रहे हैं ऐसा मत करिए। रविंद्र ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि जो पुलिस कर्मी महिला की शिकायत पर उसे पकड़ने ले लिए गए थे वे उसका मोबाइल फोन और सल्फाश कि खुली हुई डिब्बी लेकर चले गए थे। भाई विजेंद्र को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। बाद में पड़ोसी उसे पलवल के निजी अस्प्ताल लेकर गए, जहां उसे भर्ती कराया गया। लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई रविंद्र नलेने पलवल जिला अस्पताल में पुलिस कर्मियों पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुंदरपाल ने कहा कि एक डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि इस डॉक्टर के खिलाफ महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। साथ में उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)