Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 24 Feb, 2023 10:21 PM

शहर में आवारा कुत्तों आतंक इस कदर हावी है कि आज इन खूंखार आवारा कुत्तों ने काट कर एक युवक मौत के घाट उतार दिया।
गोहाना(सुनील): शहर में आवारा कुत्तों आतंक इस कदर हावी है कि आज इन खूंखार आवारा कुत्तों ने काट कर एक युवक मौत के घाट उतार दिया। आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया,जहां इलाज के एक घंटे बाद युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अमित उम्र 38 साल के रूप में हुई है। जोकि उत्तम नगर गोहाना शहर का रहने वाला था।
बता दें कि युवक इंटरनेट कनेक्शन का काम करता है। इस दौरान वह एक कनेक्शन को ठीक करने जा रहा था। तभी पीछे गली में घूम रहे आवारा कुत्तों ने उसे पकड़ कर काटना शुरू कर दिया। इस दौरान वह कुत्तों का सामना करने में असमर्थ रहा और बुरी तरह से घायल हो गया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है आए दिन कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और सरकार द्वारा कुत्तों को पकड़ने का कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया जा रहा है। पहले भी आवारा कुत्तों को लिया जाता था, लेकिन अब आवारा कुत्ते गली-गली में झुंड बनाकर घूम रहे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)