Edited By vinod kumar, Updated: 21 Oct, 2020 03:37 PM

झज्जर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इसी के चलते बुधवार को बाइक पर सवार होकर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने झज्जर के गांव माछरौली के पंजाब नेशनल बैंक से 7 लाख रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि बदमाशों ने घटना के अंजाम दिए...
झज्जर (प्रवीण): झज्जर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इसी के चलते बुधवार को बाइक पर सवार होकर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने झज्जर के गांव माछरौली के पंजाब नेशनल बैंक से 7 लाख रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि बदमाशों ने घटना के अंजाम दिए जाने से पहले बैंक के बाहर फायरिंग की और बाद में गेट पर मौजूद गनमैन को घूसा मारकर उसकी गन छीन ली।

इसके बाद उन्होंने बैंक में घुसकर फायरिंग करने के बाद महिला कैशियर से 7 लाख 11 हजार रूपए छीन लिए और फरार हो गए। पुलिस मामले को बड़ी घटना बताकर हर पहलु पर गौर कर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को करीब 11 बजे के आस-पास दो बाइकों पर सवार होकर पांच बदमाश आए और उन्होंने बैंक के बाहर फायरिंग करने के साथ ही सिक्योरिटी गार्ड को घूसा मारकर पहले उसकी गन छीनी और बाद में बैंक के अन्दर फायरिंग कर, वहां मौजूद महिला कैशियर से हथियारों के बल पर रूपए छीन लिए और फरार हो गए।
बताया जाता है कि बैंक में घुसने के बाद जब बदमाशों ने फायरिंग की तो बैंक में मौजूद ग्राहकों व बैंक कर्मचारियों की बीच अफरा-तफरी मच गई और हर कोई सहम गया। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो माछरोली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में एसपी हिमांश गर्ग और दो डीएसपी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिए जाने के साथ-साथ बैंक में मौजूद ग्राहकों व बैंक कर्मियों से भी इस बारे में पूछताछ की। बाद में बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटजे भी खंगाली।

इस बारे एस पी हिमांशु ने कहा कि निश्चित रूप से यह जिले के लिए एक बड़ी घटना है। कुछ बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। जिन्होंने फायरिंग किए जाने के बाद बैंक के कैशियर से 7 लाख रूपए लूटे। इस मामले में डीएसपी स्तर के दो अधिकारियों को मामले की मॉनिटरिंग के लिए लगा दिया गया है। घटना से जुड़े कुछ ठोस सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। उम्मीद यही है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।