अब Delhi से Vaishno Devi के दरबार में जाना होगा आसान, हरियाणा में यहां से शुरू हुआ नया एक्सप्रेस-वे

Edited By Manisha rana, Updated: 21 Nov, 2024 11:55 AM

now it will be easy to go to vaishno devi s temple from delhi

दिल्ली से माता वैष्णों देवी के धाम या स्वर्ण मंदिर अमृतसर सड़क मार्ग से जाना अब आसान हो रहा है। नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रैस वे अब साकार हो रहा है।

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : दिल्ली से माता वैष्णों देवी के धाम या स्वर्ण मंदिर अमृतसर सड़क मार्ग से जाना अब आसान हो रहा है। नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रैस वे अब साकार हो रहा है। दिल्ली, अमृतसर, कटरा नेशनल हाईवे का पहला चरण शुरू हो गया है। हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाला ये एक्सप्रैस वे हरियाणा के हिस्से में शुरू हो गया है। ट्रायल रन सफल रहने के बाद अब बूथलैस टोल सिस्टम भी शुरू हो गया है। एक्सेस कंट्रोल्ड फोर लेन की सड़क पर कारें अब 120 की स्पीड से फर्राटा भरने लगी है। पूरी सड़क को बेहद अच्छे तरीके से बनाया गया है। सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के लिए रेलिंग भी लगाई गई है। सड़क के नीचे से कोई लावारिस पशु सड़क पर ना आ जाए इसके लिए सुरक्षा दीवार भी बनाई गई है। सड़क के डिवाइडर पर हरियाली के लिए पौधारोपण भी किया गया और पौधों में पानी देने के लिए फव्वारे लगाए गये हैं। आधुनिक डिजायन के साथ बनाया गया ये एक्सप्रैस वे कई मायनों में खास है।

PunjabKesari

छोटे वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 120 व  हैवी वाहनों के लिए 80

इस एक्सप्रेस वे पर केवल लाइट मोटर व्हीकल और हैवीमोटर व्हीकल ही चल सकते हैं। मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा इस सड़क पर नहीं चल सकते। जगह-जगह इसके लिए साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। एक्सप्रेस वे पर हरियाणा के हिस्से में सोनीपत, रोहतक और जींद को जोड़ने वाली कनैक्टिविटी का एक्सेस भी दिया गया है। फिलहाल 117 किलोमीटर के दायरे में सात टोल प्लाजा शुरू किए गए है। केएमपी की तर्ज पर यहां भी जितना आप सफर करेंगे, उतना ही आपको टोल चुकाना होगा। इस सड़क का सफर काफी सुविधाजनक रहने वाला है। छोटे वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 120 की रखी गई है तो हैवी वाहनों के लिए 80 की स्पीड तय की गई है। सड़क पर हर 100 मीटर की दूरी पर साइन दूरी दर्शाने के लिए लगाए गए हैं। नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रैस वे पर सफर करने के लिए आए यात्री भी सड़क को देखकर काफी उत्साहित नजर आए हैं। उनका कहना है कि माता वैष्णों देवी के धाम जाना अब आसान हो जाएगा।

PunjabKesari

इन बातों का रखें ध्यान 

दिल्ली से कटरा तक बन रहे इस नेशनल हाईवे को अलग-अलग फेज में बनाया जा रहा है। पहले फेज में हरियाणा के हिस्से में काम लगभग पूरा हो चुका है। सड़क के साथ बनने वाले रेस्ट एरिया का निर्माण अभी नहीं हो पाया है। ऐसे में अगर आप इस सड़क से आते हैं तो अपने वाहन में तेल पूरा रखें और खाने पीने का सामान भी साथ लेकर ही सफर पर निकले। क्योंकि अभी ग्रीनफील्ड एक्सप्रैस वे पर ना आपको खाने का सामान मिलेगा, ना ही गाड़ी में डालने के लिए पैट्रोल और डीजल। अगर गाड़ी खराब होती है तो कोई मैकेनिक की व्यवस्था भी अभी यहां नहीं हो पाएगी। लेकिन जल्द ही रेस्ट एरिया को बनाने की बातें सामने आ रही है। धार्मिक और आर्थिक तौर पर दिल्ली से कटरा को जोड़ने वाला ये एक्सप्रैस वे खासा मायने रखता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!