Edited By Manisha rana, Updated: 04 Dec, 2024 09:21 AM
हिसार जिले में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसकी बेटियों ने ही मां की अर्थी को कंधा दिया। मृतक महिला की बेटियां मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुई।
हिसार : हिसार जिले में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसकी बेटियों ने ही मां की अर्थी को कंधा दिया। मृतक महिला की बेटियां मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुई। बेटियों ने ही अर्थी को श्मशानघाट पहुंचाया और सभी रस्मों के साथ मां का अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के मुताबिक हिसार के गांव डोभी में बुजुर्ग महिला के निधन पर उसकी छह बेटियों ने दाह संस्कार पर पहुंचकर अर्थी को कंधा दिया। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक महिला के बेटा नहीं है केवल आठ बेटियां है जिसमें से छह जीवित हैं दो की मृत्यु हो चुकी है। सभी बेटियों ने मिलकर मां की अर्थी को कंधा देकर रूढ़ी वादी बेड़ियों को खत्म करने का संदेश समाज को दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)