Edited By Manisha rana, Updated: 20 Sep, 2022 05:46 PM

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों के भोजन के लिए हिरण को भेजा गया है। इस पर बिश्नोई समाज ने आपत्ति जताई है। बताया जा रहा है कि पहले कुलदीप ने केंद्र सरकार ...
हिसार : मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों के भोजन के लिए हिरण को भेजा गया है। इस पर बिश्नोई समाज ने आपत्ति जताई है। बताया जा रहा है कि पहले कुलदीप ने केंद्र सरकार से इन सूचनाओं पर जांच करवाने की मांग की थी। परंतु 24 घंटे के अंदर ही बिश्नोई ने फिर ट्वीट किया और इन सूचनाओं को भ्रामक बताया।
मेरी केन्द्र सरकार से बात के बाद भोपाल (मध्य प्रदेश) प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री जसबीर सिंह ने भी आधिकारिक पुष्टी कर दी है कि किसी भी हिरण या चीतल को नहीं भेजा गया।सभी से मेरा अनुरोध है कि इस मामले में फैलाई जा रही झूठी खबरों से सावधान रहें।केंद्रीय नेतृत्व का आभार pic.twitter.com/DpoGVcvrCx
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) September 20, 2022
बता दें कि कुलदीप ने आज ट्वीट किया मेरी केंद्र सरकार से बातचीत हो चुकी है। चीतों को एक भी चीतल या हिरण नहीं भेजा गया। इस तरह के समाचार पूरी तरह से भ्रामक एवं झूठे हैं। मेरा सभी से अनुरोध है कि इस तरह की बेबुनियाद बातों पर विश्वास न करें। जीव संरक्षण की दिशा में केंद्र सरकार ने बहुत सराहनीय काम किए हैं।
वहीं इससे पहले कुलदीप ने सोमवार को भी ट्वीट करके चिंता जताई थी कि चीतों के भोजन हेतु चीतल व हिरण भेजने की सूचनाएं आ रही है, जो अति निंदनीय है। मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि राजस्थान में विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे हिरणों की प्रजाति और बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए इस मामले की जांच करवाई जाए और अगर ऐसा है तो तुरंत इस पर रोक लगाई जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)