जल विवाद: पानी छोड़ने पहुंचे BBMB के चेयरमैन को आप वर्करों ने बनाया बंधक! कई घंटे चला घमासान

Edited By Isha, Updated: 08 May, 2025 06:24 PM

bbmb chairman who came to release water was tied up by aap workers

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद बृहस्पतिवार को पंजाब ने हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं दिया। अलबत्ता हरियाणा को पानी छोड़ने के लिए भाखड़ा डैम पर पहुंचे बीबीएमबी के चेयरमैन को आम आदमी पार्टी

हरियाणा डेस्क: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद बृहस्पतिवार को पंजाब ने हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं दिया। अलबत्ता हरियाणा को पानी छोड़ने के लिए भाखड़ा डैम पर पहुंचे बीबीएमबी के चेयरमैन को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बंधक बना लिया। भाखड़ा डैम पर पानी छोड़ने के लिए बृहस्पतिवार को कई घंटे तक घमासान मचा रहा। इसके चलते मुख्यमंत्री भगवंत मान भी भाखड़ा पर पहुंच गए।

पंजाब-हरियाणा के बीच छिड़े जल विवाद पर हाईकोर्ट ने बुधवार को फैसला दिया था कि पंजाब पुलिस अथवा पंजाब सरकार बीबीएमबी के काम में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। हाईकोर्ट ने हरियाणा को पानी दिए जाने के संबंध में दो मई का फैसला लागू करने के भी निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के फैसले के बाद बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी बृहस्पतिवार सुबह भाखड़ा डैम पर पहुंचे।

यहां पहले से मौजूद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीबीएमबी के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। आप कार्यकर्ताओं ने बीबीएमबी चेयरमैन को सतलुज विश्राम गृह के कमरे में बंद कर दिया। इस बीच, पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस व बरिंदर गोयल वहां पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। आप कार्यकर्ताओं ने भाखड़ा डैम के कंट्रोल रूम पर दोबारा ताला जड़ दिया। कई घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और बीबीएमबी चेयरमैन को पुलिस सुरक्षा के बीच वहां से निकालकर चंडीगढ़ पहुंचाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!