Edited By Isha, Updated: 09 May, 2025 03:34 PM

जिले की पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने आम लोगों से अफवाहें न फैलाने और अफवाहों से बचने की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए नए मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करने की भी सलाह दी है
झज्जर(दिनेश): जिले की पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने आम लोगों से अफवाहें न फैलाने और अफवाहों से बचने की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए नए मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करने की भी सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने इस समय होने वाली किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई या पुलिस कार्रवाई का वीडियो नहीं बनाने की भी अपील की है। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात रहने के भी आदेश दिए हैं।
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह का कहना है कि इस समय आम नागरिकों को किसी भी अफवाह के झांसे में नहीं आना चाहिए। अफवाहें फैलाने और अफवाहों से बचने की अपील भी उन्होंने आम नागरिकों से की है। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से ब्लैकआउट की स्थिति में सभी नियम कायदों का ध्यान रखने और घर की खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाने की भी अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों को घर में सूखा राशन रखने और पानी की बोतले रखने की भी अपील की है।
पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह का कहना है कि पुलिस प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात रहने के भी आदेश दिए हैं। डॉक्टर राजश्री सिंह का कहना है कि कर्मचारियों को देश सेवा के लिए ही तनख्वाह मिलती है ऐसे में कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरी करनी चाहिए।