कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी देने का मामला: MLA ने पुलिस को दी लिखित शिकायत, आरोपी की पहचान हुई

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jan, 2026 05:12 PM

case of death threats against congress mla kuldeep vats filed fir

बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को बीते मंगलवार फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामलें में विधायक ने आज पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

झज्जर (दिनेश मेहरा) : बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को बीते मंगलवार फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामलें में विधायक ने आज पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। धमकी देने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के निवासी रामचंद्र यादव बताया जा रहा है।

गुरुवार को झज्जर स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विधायक कुलदीप वत्स ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुए बताया कि 11 जनवरी को गांव गिरावड़ में आयोजित संत रामपाल के सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद उन्हें फोन कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली। उन्होंने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इस प्रकार की धमकियां न केवल उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती हैं।

PunjabKesari

विधायक ने यह भी बताया कि इस तरह की धमकियां हरियाणा के 18 से 20 अन्य नेताओं को भी मिल चुकी हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी भी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं हैं और जनता के समर्थन से नशे, अपराध और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। साथ ही उन्होंने समाज हित में किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना जारी रखने की बात कही।

कुलदीप वत्स ने बताया कि गांवों और खेतों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए संत रामपाल की ओर से की गई मदद की उन्होंने सार्वजनिक रूप से सराहना की थी। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री और डीजीपी से मुलाकात कर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!