HKRNL कर्मचारियों से जुड़ी खबर, सैनी सरकार ने दी बड़ी राहत, किया ये ऐलान

Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 May, 2025 05:15 PM

hkrnl employees extension till june saini government gives big relief

HKRNL कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सैनी सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को 31 जून 2025 तक एक्सटेंशन दे दिया है। ऐसा फैसला करते हुए सरकार ने उन्हें राहत दी है।

डेस्कः हरियाणा में HKRNL कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सैनी सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को जून तक एक्सटेंशन दे दिया है। ऐसा फैसला करते हुए सरकार ने उन्हें राहत दी है।

जानकारी के अनुसार HKRNL कर्मचारियों का कॉट्रेक्ट 31 मार्च 2025 को खत्म हो गया था। ऐसे में सैनी सरकार ने HKRNL कर्मचारियों का एक्सटेंशन 31 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर सैनी सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।

जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि यह सूचित किया जाता है कि विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से संविदात्मक नियुक्ति (कर्मचारियों की) की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो गई थी। इस बीच हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम, 2024" में संशोधन भी अधिसूचित कर दिया गया है और नियमों का निर्माण अंतिम चरण में है।

अब सरकार (मानव संसाधन विभाग) ने मामले पर विचार किया है और विभागों/बोर्डों/निगमों आदि द्वारा एचकेआरएनएल के माध्यम से तैनात कर्मचारियों की संविदा अवधि को एकमुश्त आधार पर 3ड जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

122/1

10.1

Delhi Capitals

Punjab Kings are 122 for 1 with 9.5 overs left

RR 12.08
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!