अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, पुलिस ने आरोपी किया अरेस्ट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Apr, 2025 01:32 PM

kaithal crime police arrested accused cheated name of sending them to america

विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर आमजन से लाखों रुपए ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर करीब 49 लाख रुपये ठगी करने के मामले की जांच इकनॉमिक सैल प्रभारी पी.एस.आई...

कैथल/गुहला/चीका (कपिल) : विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर आमजन से लाखों रुपए ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर करीब 49 लाख रुपये ठगी करने के मामले की जांच इकनॉमिक सैल प्रभारी पी.एस.आई संदीप कुमार की अगुवाई में एसआई कुलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव पीडल निवासी नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव स्यूं माजरा निवासी मनदीप सिंह की शिकायत अनुसार उसे व उसके पिता को गांव स्यूं माजरा निवासी जरनैल सिंह व बंटी दोनों मिले, वो बोलने लगे कि वे उसे अमेरिका भेज देंगे। उनकी जान-पहचान का एक एजेंट है और हमारी ऊपर तक पहुंच है। इस पर वे उनकी बातों में आ गए। उन्हें चीका में टीवीएस एजेंसी के निकट एजेंट के पास ले गए। वहां उन्हें नरेश कुमार व सतपाल मिले और उन्हें बोलने लगे कि हम तुझे 40 लाख रुपये में अमेरिका एक नंबर में भेज देंगे। उनका 40 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। 

उन्होंने आरोपियों को 2 लाख रुपए एडवांस और अपना  पासपोर्ट भी दिया। कुछ समय बाद जब वे पैसे लेकर उनके दफ्तर में गए तो आरोपियों ने दुबई का वीजा लगा हुआ पासपोर्ट दिया और कहा कि वहां से अमेरिका की टिकट मिलेगी। दुबई जाने के बाद उसे 2 महीने वहीं बिठाए रखा और बार-बार पैसों की डिमांड करते रहे। फिर उसे 17 मई 2024 को वापस भारत बुला लिया गया। इसके पश्चात यूरोप के रास्ते मैक्सिको पहुंचाया गया। आरोपियों ने उसके पिता से पैसों की डिमांड की और कहा कि अगर बाकी रकम नहीं दी तो तेरे लड़के को वहीं मार दिया जाएगा। पिता डर के मारे 20 लाख रुपये आरोपियों को देने के लिए गए तो उन्होंने 4 लाख रुपये और मांगे, जोकि पिता ने उन्हें दे दिए। 

इसके पिता ने ब्याज पर उठाकर 3 लाख रुपये दे दिए। जब उसने अमेरिका बॉर्डर की दीवार क्रॉस की तो उसे अमेरिका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वहां तकरीबन 20 दिन रखा। इसके बाद उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया। भारत आने पर जब वे आरोपियों के पास गए और पैसे लौटाने को कहा तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इस पर थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!