इतने लाख में बिका बहुचर्चित HR88B8888 VIP नंबर, व्यवसायी ने पत्नी के नाम पर खरीदा

Edited By Manisha rana, Updated: 12 Dec, 2025 09:04 AM

the much talked about vip number hr88b8888 was sold for so many lakhs

हरियाणा में चर्चा में आए VIP नंबर HR 88B8888 को कैथल के सनसिटी निवासी संदीप ने वीरवार को अपनी पत्नी सुषमा के नाम खरीदा।

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में चर्चा में आए VIP नंबर HR 88B8888 को कैथल के सनसिटी निवासी संदीप ने वीरवार को अपनी पत्नी सुषमा के नाम खरीदा। इसके लिए संदीप ने कुल 37 लाख 51 हजार रुपये खर्च किए। उनका कहना है कि उनके लिए 8 नंबर लकी नंबर है और इसी के चलते उन्होंने यह नंबर प्राप्त किया।

PunjabKesari

संदीप ने कहा कि वे किसान परिवार से संबंध रखते हैं और प्रॉपर्टी डीलर व होलसेल मोबाइल व्यवसाय भी करते हैं। उनके पास लगभग एक दर्जन कारें हैं, जिनमें से अधिकांश पर वीआईपी नंबर हैं और उनमें 8 की संख्या अधिक है। इसी वजह से उन्होंने इस वीआईपी नंबर को खरीदने का निर्णय लिया। संदीप ने बताया कि कुछ दिन पहले इस नंबर की नीलामी में हिसार के व्यवसायी ने 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, वह यह रकम चुका नहीं पाया। फिर इस नंबर की नीलामी हुई, जिसमें सुषमा ने इसे अपने नाम खरीदा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!