सीवन में दो चेयरमैन आमने सामने: ट्यूबवेल बोर लगाने को लेकर सीवन पैक्स की दीवार गिराने का आरोप

Edited By Isha, Updated: 10 Dec, 2025 08:07 PM

two chairmen face off in siwan

ट्यूबवेल बोर करवाने को लेकर नगर पालिका के चेयरपर्सन प्रतिनिधि और कुछ पार्षदों पर सीवन पैक्स (M-PACS) की दीवार गिराने का गंभीर आरोप लगा है। मामले को लेकर पैक्स चेयरमैन और प्रबंधक ने थाना सीवन

कैथल(जयपाल रसूलपुर):  ट्यूबवेल बोर करवाने को लेकर नगर पालिका के चेयरपर्सन प्रतिनिधि और कुछ पार्षदों पर सीवन पैक्स (M-PACS) की दीवार गिराने का गंभीर आरोप लगा है। मामले को लेकर पैक्स चेयरमैन और प्रबंधक ने थाना सीवन पुलिस को शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है।

प्रबंधक ने आरोप लगाया कि नगर पालिका की टीम ने बिना अनुमति पैक्स भवन की दीवार को गिरवा दिया, जिससे भवन की सुरक्षा पर सीधा खतरा पैदा हो गया। उन्होंने बताया कि पैक्स कार्यालय के पास 2002 में चारद्वारी निर्माण कार्य का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध है, जिससे भवन की सीमा व संरचना स्पष्ट होती है। ऐसे में दीवार गिराने की कार्रवाई पूरी तरह गलत और नुकसानदायक है।

मैनेजर ने कहा कि दीवार टूटने से टैक्स भवन में चोरी या अन्य घटना होने का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि भवन अब खुले में और असुरक्षित हो गया है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि घटना की जांच कर दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

पैक्स प्रबंधन का कहना है कि नगर पालिका ने न तो कोई पूर्व सूचना दी और न ही किसी प्रकार की अनुमति ली, जिससे संस्था की संपत्ति को भारी क्षति पहुंची है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कार्रवाई की प्रतीक्षा है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!