Ambala News: हैप्पी कार्ड लेने के लिए फोन कर रहे रोडवेज कर्मी, लेकिन लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Apr, 2025 01:54 PM

ambala news people are not interested in taking happy card

हैप्पी कार्ड योजना के तहत बने 5 हजार कार्ड अंबाला कैंट बस स्टैंड पर धूल फांक रहे है। दफ्तर में पड़े हैप्पी कार्ड लेने में लोग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। लोगों को बार बार फोन करने के बावजूद वे इसे लेने नही आ रहे। हैप्पी कार्ड वितरण रोडवेज कर्मचारियों...

अंबाला (अमन कपूर) : हैप्पी कार्ड योजना के तहत बने 5 हजार कार्ड अंबाला कैंट बस स्टैंड पर धूल फांक रहे है। दफ्तर में पड़े हैप्पी कार्ड लेने में लोग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। लोगों को बार बार फोन करने के बावजूद वे इसे लेने नही आ रहे।

हैप्पी कार्ड वितरण रोडवेज कर्मचारियों के लिए चुनौती बन चुका है। 5 हजार के करीब लाभार्थियों के हैप्पी कार्ड बने हैं। ये लाभार्थी कार्ड लेने नहीं आ रहे हैं। कर्मचारी लाभार्थियों को बार-बार कॉल कर थक चुके हैं। अधिकतर लाभार्थियों के फोन बंद हैं। इस कारण कर्मचारियों को इन लाभार्थियों से संपर्क नहीं हो रहा। कई लाभार्थी कॉल ही नहीं उठाते और जो लाभार्थी कॉल उठाते हैं तो वह हैप्पी कार्ड लेने से मना कर रहे हैं। कई बार लाभार्थियों का तर्क होता है कि उन्होंने गलती से कार्ड अप्लाई कर दिया।

हैप्पी कार्ड को लेने नहीं आ रहे लाभार्थी

हरियाणा सरकार की ओर से एक लाख रुपये आय वाले परिवारों के लिए हैप्पी कार्ड की योजना शुरू की गई थी। इस योजना के शुरू होने के बाद विभिन्न जिलों के डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने हैप्पी कार्ड बनाने शुरू कर दिए। अंबाला में अब तक 73 हजार के करीब कार्ड बनाए जा चुके है। इसमें से 67 हजार 700 के करीब कार्ड लाभार्थी ले जा चुके हैं। पांच हजार के हैप्पी कार्ड बने पड़े हैं। इन कार्ड को लेने लाभार्थी नहीं आ रहे। कर्मचारी बार बार कॉल करके थक चुके हैं। 

पहले अंबाला छावनी, अंबाला सिटी, बराडा, मुलाना और शहजादपुर बस अड्डे पर रोडवेज कर्मचारियों की और से एक्टिवेट कर लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड दिए जा रहे थे। लेकिन लाभार्थियों की संख्या कम होने के कारण बराडा, मुलाना और शहजादपुर और अंबाला सिटी बस स्टैंड पर कार्यालय को बंद कर दिया गया। वहीं अभी इक्का दुक्का लोग हैप्पी कार्ड बनवाने आ रहे हैं।

गरीब परिवारों के लिए शुरू की हैप्पी कार्ड योजना

हरियाणा सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों के जीवन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से हैप्पी कार्ड योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का फायदा लेने के लिए परिवार की सालाना कमाई 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। हैप्पी कार्ड बनवाने के बाद कोई भी साल भर में 1000 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है। इसे बनवाने के लिए आवेदक को महज 50 रुपये खर्च करने होंगे। बाकी का खर्च सरकार की ओर से होगा। पहले इस योजना का फायदा लेने के लिए जहां धक्का मुक्की देखने को मिल रही थी अब वहीँ हैप्पी कार्ड दफ्तर में धूल फांक रहे हैं। अधिकारी लोगों तक यह कार्ड पहुंचाना चाहते हैं लेकिन लोग बने हुए कार्ड भी लेना नहीं चाहते।

फ्री में करें 1000 किलोमीटर तक यात्रा ः इंचार्ज

अंबाला कैंट बस स्टैंड के इंचार्ज कर्ण सिंह ने कहा कि 5 हजार के करीब लाभार्थियों के हैप्पी कार्ड बने हैं। ये लाभार्थी कार्ड लेने नहीं आ रहे हैं। कर्मचारी लाभार्थियों को बार-बार कॉल कर थक चुके हैं। अधिकतर लाभार्थियों के फोन बंद हैं। उन्होंने कहा कि हैप्पी कार्ड बनवाने के बाद कोई भी साल भर में 1000 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है। इसे बनवाने के लिए आवेदक को महज 50 रुपये खर्च करने होंगे। बाकी का खर्च सरकार की ओर से होगा।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!