Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Sep, 2025 08:34 PM

अंबाला जिले के साहा उपमंडल के गांव बिहटा में मूसलाधार बारिश ने एक परिवार पर कहर बरपा दिया। गांव निवासी दर्शन लाल के मकान की छत अचानक गिर गई, जिससे घर में मौजूद परिवारजन मलबे के नीचे दब गए।
बराड़ा (अनिल शर्मा) : अंबाला जिले के साहा उपमंडल के गांव बिहटा में मूसलाधार बारिश ने एक परिवार पर कहर बरपा दिया। गांव निवासी दर्शन लाल के मकान की छत अचानक गिर गई, जिससे घर में मौजूद परिवारजन मलबे के नीचे दब गए। इस हादसे में दर्शन लाल का बेटा, उसकी बहु और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे सभी घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर डायल-112 की टीम पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अम्बाला कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। गांव में हुए इस हादसे से माहौल गमगीन है। वही पीड़ित ने प्रशासन से परिवार को मदद देने की मांग भी उठ रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)