सीएम सिटी में धरे गए चोर गिरोह के नौ सदस्य, 40 से अधिक वारदातों का खुलासा
Edited By Isha, Updated: 18 Sep, 2019 05:44 PM

सीएम सिटी करनाल में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद देखने को मिलते रहे हैं। आए दिन शहर के किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदात सामने आती रही हैं। जिससे पुलिस को भी काफी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा था........
करनाल (केसी आर्या): सीएम सिटी करनाल में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद देखने को मिलते रहे हैं। आए दिन शहर के किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदात सामने आती रही हैं। जिससे पुलिस को भी काफी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते आज सिटी थाना पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों ने ही शहर में दहशत मचा रखी थी।पुलिस ने इस गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए। इसके साथ ही डेढ़ लाख की नकदी व अन्य सामान बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य मामलों के खुलासे किए जा जा सकें।थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से करीब डेढ़ लाख की नकदी, सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान बरामद किया है। इन नौ आरोपियों ने अबतक कुल 40 से 45 वारदातों को कबूल किया है। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।
Related Story

चाइना और पाकिस्तान के गिरोह के लिए करता था मानव तस्करी, गुड़गांव पुलिस के हत्थे चढ़ा

Haryana: धरने के 35वें दिन किसान की मौत, सीने में हुआ दर्द और...

मनीषा मौत मामला : ढाणी लक्ष्मण में धरने की तैयारियों में जुटे ग्रामीण...

Kaithal: फ्लावर सिटी के मुख्य गेट का गिरा लेंटर, 10-12 मजदूर दबे...1 की हालत गंभीर

शहर से बाहर गया परिवार, चोरों ने कर दिया नकदी व गहनों को साफ

कुरुक्षेत्र में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे CM सैनी, वहां चोरों ने डाला...

Sirsa News: हनीट्रैप गिरोह की सरगना कंचन गिरफ्तार, आढ़ती से लूटे थे 3 लाख रुपए

हरियाणा सरकार ने किसानों, मजदूरों को दी राहत, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

इस गांव की महिला सरपंच सस्पेंड, व्यक्ति ने शिकायत देकर किया था बड़ा खुलासा

जांच में बड़ा खुलासा, आतंकी गतिविधियों के लिए महिलाओं की भर्ती करना चाहती थी आरोपी शाहीन