पुलिस की सख्ती के बाद भी हथियार नहीं जमा करवा रहे लापरवाह लाइसैंस धारक

Edited By Isha, Updated: 06 Oct, 2019 04:00 PM

negligent license holders not submitting arms despite police strictures

लोकसभा चुनाव के कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव भी सिर पर हैं, इन चुनाव के बारे में पुलिस प्रशासन को भी पता था कि विधानसभा चुनाव अक्तूबर में कभी भी हो सकते हैं। चुनावों के मद्देनजर शांति

यमुनानगर (त्यागी/सतीश): लोकसभा चुनाव के कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव भी सिर पर हैं, इन चुनाव के बारे में पुलिस प्रशासन को भी पता था कि विधानसभा चुनाव अक्तूबर में कभी भी हो सकते हैं। चुनावों के मद्देनजर शांति बनाए रखने के लिए सभी जिला के हथियार धारकों को सूचित किया गया था कि वे अपने हथियार पुलिस थाना या गन हाऊस में जमा करवाएं। हालांकि यदि पुलिस प्रशासन चाहता तो पूर्व में लोकसभा चुनाव के दौरान जब अधिकतर लाइसैंस धारकों ने हथियार थाने व गन हाऊस में जमा करवाए थे उसी समय हथियार धारकों के हथियार रिलीज न किए जाते और उन्हें विधानसभा चुनाव के बाद ही रिलीज किया जाता तो शायद न तो दोबारा मेहनत करनी पड़ती और न ही हथियार धारकों को परेशान होना पड़ता।

अब आए दिन पुलिस की तरफ से बयान जारी किए जा रहे हैं कि हथियार धारक जल्द से जल्द हथियार जमा करवाएं। इतना ही नहीं पुलिस हथियार धारकों के घर-घर तक भी पहुंच रही है। बावजूद इसके अभी भी 814 हथियार ऐसे हैं जो थानों में जमा होने बाकी हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस सप्ताह में सभी हथियार थाने में जमा हो जाएंगे। यदि ऐसा न हुआ तो उनका लाइसैंस निरस्त भी हो सकता है। अब देखना यह है कि शेष बचे लाइसैंस धारक इस पर कितना अमल करते हैं और कब तक अपने हथियार थाने व गन हाऊस में जमा करवाते हैं। 

थाना शहर में हैं सबसे अधिक लापरवाह हथियार धारक 
मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 4034 लाइसैंस धारक हैं। इनमें से 3759 ने तो अपने हथियार थाने या गन हाऊस में जमा करवा दिए हैं। शेष लोगों ने अभी जमा नहीं करवाए हैं, जिनके लिए जिला पुलिस प्रशासन प्रयासरत है। सबसे अधिक थाना शहर यमुनानगर में 303 हथियार धारक ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपने हथियार जमा नहीं करवाए हैं। जिले में कुल 13 थाने हैं जिनमें से कुछ थाने तो ऐसे हैं जिनके तहत आने वाले हथियार धारकों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर थाना के अंतर्गत 321 लाइसैंस धारक हैं, जिनके पास 334 हथियार हैं और 271 ने जमा करवाया है, एक को छूट मिली है। बकाया केवल 62 हैं।  इसी प्रकार बूडिय़ा में लाइसैंस धारा 142, शस्त्र 167, छूट 4 को, बकाया जीरो। छछरौली में लाइसैंस धारक 262, कुल शस्त्र 304, जमा 273, बकाया 31। छप्पर थाना में लाइसैंस धारक 446, शस्त्र 529, जमा 511, बकाया 18। थाना फर्कपुर में लाइसैंस धारक 350, कुल शस्त्र 358, जमा शस्त्र 243, बकाया 115। शहर जगाधरी में लाइसैंस धारक 610, कुल शस्त्र 691, जमा शस्त्र 471, बकाया 220। थाना शहर सदर जगाधरी में लाइसैंस धारक 223, कुल शस्त्र 252, जमा 228, छूट मिली 5 को, 19 बकाया। जठलाना थाना में लाइसैंस धारक 253, कुल शस्त्र 294, जमा शस्त्र 261, बकाया 33।

प्रताप नगर थाना लाइसैंस धारक 168, कुल शस्त्र 188, जमा 188, बकाया जीरो। थाना रादौर में लाइसैंस धारक 342, कुल शस्त्र 423, जमा 408, छूट 15 को, बकाया जीरो। साढौरा थाना में लाइसैंस धारक 148, शस्त्र 171, जमा 159, बकाया 12। शहर यमुनानगर में लाइसैंस धारक 590, शस्त्र 670, जमा 367, बकाया 303।  सदर यमुनानगर में कुल लाइसैंस धारक 179, शस्त्र 213, जमा 213, बकाया जीरो। इस प्रकार कुल 4 हजार 34 लाइसैंस धारकों के पास 4 हजार 598 शस्त्र हैं, जिनमें से 3759 ने हथियार जमा करवाए। 25 के पास छूट है व 814 अभी भी बकाया हैं, जो जमा करवाए जाने हैं। इस के लिए पुलिस आए दिन लाइसैंस धारकों के पास फोन भी कर रही है और उनके घर भी पहुंच रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!