Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 May, 2025 09:58 PM

देशद्रोह के आरोपों में घिरी हिसार की ज्योति मल्होत्रा के साथ सामने आई एक तस्वीर ने डाॅक्टर नवांकर चौधरी उर्फ यात्री डाॅक्टर पर भी कई सवाल खड़े कर दिए। कुछ मीडिया हाउसेज और यूट्यूब चैनल्स ने नवांकर चौधरी को लेकर कई तरह के आरोप लगाए हैं।
बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार) : देशद्रोह के आरोपों में घिरी हिसार की ज्योति मल्होत्रा के साथ सामने आई एक तस्वीर ने डाॅक्टर नवांकर चौधरी उर्फ यात्री डाॅक्टर पर भी कई सवाल खड़े कर दिए। कुछ मीडिया हाउसेज और यूट्यूब चैनल्स ने नवांकर चौधरी को लेकर कई तरह के आरोप लगाए हैं। नवांकर ने खुद वीडियो जारी कर सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वहीं नवांकुर के पिता ने भी गलत बताया है।
इस मुद्दे पर नवांकर के पिता नवीन धनखड़ इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होनें कहा कि उनके बेटे की रगो में देशभक्ती का खून दौड़ता है और वो देश के साथ कभी कोई गलत नही करने वाला है। उन्होंने मीडिया ट्रायल करने वालों से फेक नैरेटिव न चलाने की अपील की है। नवांकर चैधरी के पिता का कहना है कि फेक खबरों के कारण उनका परिवार मानसिक तनाव में है, जबकि उनका ज्योति मल्होत्रा और देशद्रोहियों से कोई सम्बंध नही है। उन्होनें कहा कि वो हर जांच में शामिल होने और सहयोग के लिए तैयार हैं।
नवांकुर जून में आ सकता है भारत- नवीन
दरअसल नवांकुर चौधरी यात्री डाॅक्टर के नाम से यूट्यूब चैनल और इंस्टा पेज चला रहा है, जिस पर वो अपनी यात्राओं के वीडियो बनाकर डालता है। नवांकर के पिता का कहना है कि उनका बेटा एमबीबीएस डाॅक्टर है और अब तक पाकिस्तान सहित 144 देशों की यात्रा कर चुका है। हाल फिलहाल वो आयरलैंड में है और 10 से 15 जून के बीच भारत वापिस आएगा।
ज्योति का कोई संबंध नहीं है- नवीन
नवांकुर की 14 अप्रैल को शादी हुई थी। शादी के बाद मालदीव मे हनीमून मनाया और फिर वापिस आकर विदेश यात्रा पर चला गया था। नवांकुर के पिता नवीन का कहना है कि इसी साल मार्च के महीने में पाकिस्तान एम्बेसी के बुलावे पर वो उनके कार्यक्रम में शामिल हुआ था। इसी कार्यक्रम में ज्योति मल्होत्रा ने खुद को उसका फैन बताकर उसके साथ फोटो लिया था। इसके अलावा ज्योति मल्होत्रा के साथ ना उनके बेटे का या उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है।
पुलिस पहुंची थी नवांकुर के घर
ज्योति मल्होत्रा के साथ फोटो सामने आने के बाद नवांकुर को लेकर पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी थी। नवांकुर के घर पर सैक्टर 9 चैकी पुलिस के कर्मचारी पहुंचे थे। पिता से उनके परिवार और नवांकुर की जानकारी हासिल की थी। इसके अलावा अब तक किसी जांच एजेंसी ने नवांकुर के परिवार से कोई सम्पर्क नही साधा है। हालांकि नवांकुर के पिता का कहना है कि वो हर जांच में सहयोग करने को तैयार है क्योंकि वो खुद भारतीय नौसेना में 20 साल तक देश की सेवा कर चुके हैं। मास्टर चीफ पैटी ऑफिसर के पद से रिटायर होने के बाद नवांकुर के पिता हाल फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक में बतौर मैनेजर काम कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)