कौन हैं नरेंद्र कुमार, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा, बनाया विश्व रिकॉर्ड

Edited By Isha, Updated: 03 Jan, 2026 05:16 PM

narendra kumar from haryana unfurled the indian flag on the highest peak

जिले के नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव मिंगनी खेड़ा के रहने वाले प्रसिद्ध पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। नरेंद्र कुमार ने 30 दिसंबर को विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट

हिसार(विनोद सैनी): जिले के नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव मिंगनी खेड़ा के रहने वाले प्रसिद्ध पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। नरेंद्र कुमार ने 30 दिसंबर को विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप (5,364 मीटर) पर भीषण ठंड और -40 डिग्री सेल्सियस तापमान में भारतीय तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया। इस साहसिक अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर 2025 को हुई थी। अभियान के दौरान खराब मौसम, तेज बर्फबारी और अत्यधिक ठंड जैसी विषम परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद नरेंद्र कुमार ने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन के साथ इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।

नरेंद्र कुमार ने कहा कि पर्वतारोहण की यात्रा की शुरुआत वर्ष 2019 में अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, मनाली से बेसिक कोर्स करके की। इसके बाद उन्होंने 2021 में हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, दार्जिलिंग से एडवांस कोर्स पूर्ण किया। उनके पिता सुभाष चंद्र, जो एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हैं, सदैव उनके प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं।

नरेंद्र कुमार ने बताया कि इससे पहले भी विश्व की कई दुर्गम चोटियों पर तिरंगा फहरा चुके हैं। उन्होंने माउंट मनास्लु (8,163 मीटर) की सफल चढ़ाई की है और वे माउंट अन्नपूर्णा (8,091 मीटर) पर तिरंगा फहराने वाले पहले हरियाणवी पर्वतारोही हैं। इसके अतिरिक्त वे माउंट ल्होत्से (8,516 मीटर) पर चढ़ाई करने वाले हरियाणा के पहले व्यक्ति भी हैं। उन्होंने माउंट किलिमंजारो पर मात्र पांच दिनों में दो बार चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है।

नरेंद्र कुमार ने 15 अगस्त 2021 को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर माउंट युनम पर 151 फीट लंबा और 9 फीट चौड़ा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया था। इसके अलावा जुलाई माह में उन्होंने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (5,642 मीटर) को भी फतह किया। 

पर्वतारोही नरेंद्र कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘फिट इंडिया’ मुहिम के ब्रांड एंबेसडर हैं। वे युवाओं को नशे से दूर रहने, फिटनेस अपनाने और खेल व एडवेंचर को करियर के रूप में अपनाने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहे हैं। नरेंद्र कुमार का लक्ष्य दुनिया की 14 सबसे ऊंची चोटियों पर भारतीय तिरंगा फहराना है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे हरियाणा सहित देशभर में खुशी और गौरव की लहर है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!