हर परेशान व पीड़ित व्यक्ति को इंसाफ देना मेरा मकसद : अनिल विज

Edited By Manisha rana, Updated: 23 Jan, 2021 11:00 AM

my motive is to give justice to every disturbed and afflicted person anil vij

गब्बर के नाम से जाने जाने वाले हरियाणा के दबंग और ईमानदार छवि के मंत्री अनिल विज के कार्यालय से भेजी गई संबंधित विभागों में शिकायतों का संतोषजनक परिणाम सामने आया है। अधिकारियों ने अधिकतर शिकायतों को डिस्पोज ऑफ किया...

चंडीगढ़ (धरणी) : गब्बर के नाम से जाने जाने वाले हरियाणा के दबंग और ईमानदार छवि के मंत्री अनिल विज के कार्यालय से भेजी गई संबंधित विभागों में शिकायतों का संतोषजनक परिणाम सामने आया है। अधिकारियों ने अधिकतर शिकायतों को डिस्पोज ऑफ किया है। अनिल विज प्रदेश के गृह मंत्री के पद पर आसीन हैं। इसीलिए उनके पास ज्यादातर पुलिस से जुड़ी शिकायतें उन तक पहुंचती हैं। जिस पर वह तुरंत संज्ञान भी लेते हैं और उनके कार्यालय से भेजी गई शिकायतों पर अधिकारी संज्ञान ना लें, ऐसा हो नहीं सकता। वह किसी भी समय, कहीं भी पहुंचने के लिए विख्यात हैं। वह इस प्रकार के कई कारनामे कर भी चुके हैं। गृह व स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद वह कई थानों में और कई सरकारी अस्पतालों में अचानक रेड कर कई अधिकारियों को सस्पेंड कर चुके हैं। उनकी कार्यशैली की चर्चा न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में होना  एक आम बात है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के कार्यालय से विभिन्न आला अधिकारियों के पास भेजी गई 9825  में से 9479 शिकायतों को डिस्पोज ऑफ किया गया है। जोकि परिणाम 96.47 फ़ीसदी है। 346 केस लंबित है। जिनकी जांच अभी लंबित है। यह शिकायतें एडीजीपी सीआईडी, एडीजीपी टेलीकॉम, एफएसएल मधुबन, एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी, पुलिस मुख्यालय पंचकूला, प्रथम वाहिनी एच ए पी अंबाला, तृतीय वाहिनी एच ए पी हिसार, चतुर्थ वाहिनी एच ए पी मधुबन, पंचम वाहिनी एच ए पी मधुबन, आई जी एच ए पी मधुबन, आइजी आईआरबी भोंडसी, आईजी अंबाला, आईजी हिसार, आईजी रोहतक, आईजी करनाल, सीपी पंचकूला व विभिन्न जिलों के  पुलिस अधीक्षकों व संबंधित कुछ अन्य विभागों के पास भेजी गई थी। इनमेंं से आईजी एच ए पी मधुबन, एसपी आईआरबी भोंडसी, द्वितीय आईआरबी भोंडसी, आईजी आईआरबी भोंडसी, आईजी करनाल, आईजी रोहतक, चरखी दादरी एसपी के परिणाम शत प्रतिशत रहे।

जबकि चतुर्थ वाहिनी एच ए पी मधुबन के परिणाम शून्य रहे और एफएसएल मधुबन के परिणाम केवल 16.66 फ़ीसदी ही रहे। गुरुग्राम में कुल 586 शिकायतों में से 564 डिस्पोज ऑफ हुई। जोकि परिणाम 96.24 फ़ीसदी है। बाकि यहां 22 शिकायतें विचाराधीन है। फरीदाबाद में 503 में से 493 शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई। जोकि 98.1 प्रतिशत बनती है। बाकि 10 शिकायतें  लंबित है। पंचकूला में 154 शिकायतों में से 145 डिस्पोज ऑफ हुई। जोकि 94.15 फ़ीसदी है, बाकी 9 शिकायतें लंबित हैं। अंबाला में 518 शिकायतों में से 504 डिस्पोज ऑफ हुई, जो 97.29 फ़ीसदी है और 14 शिकायतें लंबित हैं। करनाल में 788 में से 753 शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई, जोकि 95.55 फ़ीसदी  बनती है, 35 शिकायतें यहां लंबित है।

यमुनानगर में भेजी 537 शिकायतों में से 527 डिस्पोज ऑफ हुई, जो 98.13 फ़ीसदी बनतीी है और 10 शिकायतें लंबित हैं। कुरुक्षेत्र में भेजी 448 में से 438 शिकायतें यानी 97.76 फ़ीसदी डिस्पोज ऑफ हुई और 10 शिकायतें लंबित हैं। कैथल में 407 में से 403 यानि 99.1 फ़ीसदी शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई, चार लंबित हैं। हिसार जिले में 460 में से 452 यानि 98.26 फ़ीसदी शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई, बाकि 8 शिकायतें लंबित है। हांसी में 151 में से 147 यानि 97.35 फ़ीसदी शिकायतें डिस्पोज ऑफ़ हुई और 4 शिकायतें लंबित हैं। सिरसा जिले में 394 में से 390 यानि 98.98 फ़ीसदी शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई केवल 4 शिकायतें लंबित है। भिवानी जिले मेंं 349 में से 331 यानी 94.84 फ़ीसदी शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई और 18 शिकायतें लंबित हैं। जींद जिले में 468 में से 460 यानि 98.29 फ़ीसदी शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई, बाकी 8 शिकायतें लंबित हैं। जिला फतेहाबाद में 307 में से 301 शिकायतें यानि 98.4 फ़ीसदी डिस्पोज ऑफ हुई, 6 शिकायतें यहां लंबित है।

रेवाड़ी जिले में 247 में से 239 यानी 96.76 फ़ीसदी शिकायतेंं डिस्पोज ऑफ हुई, बाकी 8 शिकायतें लंबित हैं। पलवल जिले में 304 शिकायतों में से 291 यानि परिणाम 95.72 फ़ीसदी रहा, बाकी 13 शिकायत यहां लंबित है। जिला मेवात में 229 में से 215 शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई, परिणाम 93.88 फ़ीसदी रहा और 14 शिकायतें यहां लंबित हैं। रोहतक जिले में 369 में से 345 शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई, यानि 93.49 फ़ीसदी परिणाम रहा, बाकी 24 शिकायतें  लंबित हैं। जिला सोनीपत में 480 में से 446 शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई, परिणाम 92.91 फ़ीसदी रहा। पानीपत जिले में 831 शिकायतों में से 817 शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई, जिसका परिणाम 98.31 रहा, यहां 14 शिकायतें लंबित है। झज्जर जिले में 235 में से 223 शिकायतें डिस्पोज आफ हुई, जोकि 94.89  प्रतिशत है, यहां 12 शिकायतें लंबित है।

वहींं रेलवे द्वारा 35 में से 34 शिकायतें डिस्पोज ऑफ की गई, जोकि  97.14 फ़ीसदी परिणाम है, एक शिकायत यहां लंबित है। आईजीपी अंबाला के पास भेजी 51 शिकायतों में से 49 शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई, जोकि परिणाम 96.07 फ़ीसदी है, 2 शिकायतें यहां लंबित है। एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी के पास भेजी गई 9 शिकायतों में से 7 डिस्पोज ऑफ की गई, परिणाम 77.77 फ़ीसदी रहा, यहां 2 शिकायतें लंबित है। आईजीपी हिसार के पास भेजे गए 12 में से 11 शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई, जोो कि 91.66 फ़ीसदी परिणाम रहा, एक शिकायत यहां लंबित है। आईजी रोहतक का परिणाम शत प्रतिशत रहा यहां 23 में से 23 शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई।

वही आईजीपी करनाल का 19 में से 19 शिकायतों को डिस्पोज ऑफ किया गया, परिणाम शत प्रतिशत रहा। सीपी पंचकूला के पास भेजी गई 104 में से 102 शिकायतें डिस्पोज ऑफ हुई, परिणाम 98.07 प्रतिशत रहा, दो शिकायतें यहां लंबित हैं। आईजी/ आईआरबी भोंडसी के पास केवल एक ही शिकायत भेजी गई थी, जिसे डिस्पोज ऑफ कर दिया गया, परिणाम शत प्रतिशत रहा। द्वितीय आईआरबी भोंडसी के पास दो शिकायतें भेजी गई, परिणाम शत प्रतिशत रहा। एसपी आईआरबी भोंडसी के पास भी एक ही शिकायत भेजी गई थी, जिसे डिस्पोज ऑफ कर दिया गया। अन्य विभागों में भेजी गई 123 शिकायतों में से 119 शिकायतें डिस्पोज ऑफ की गई, 4 शिकायतें लंबित हैं, परिणाम 96.74 फ़ीसदी रहा। आईजी एच ए पी मधुबन के पास केवल एक ही शिकायत भेजी थी परिणाम शत प्रतिशत रहा। चतुर्थ वाहिनी एच ए पी  के पास केवल एक ही शिकायत भेजी, जोकि लंबित है, परिणाम शून्य रहा। पंचम वाहिनी एचएपी के पास एक शिकायत भेजी गई , जिसे डिस्पोज ऑफ किया गया।

तृतीय वाहिनी एच ए पी हिसार के पास भेजी गई तीन शिकायतों में से 2 को डिस्पोज ऑफ किया गया, परिणाम 66.66 फ़ीसदी रहा, एक शिकायत यहां लंबित है। प्रथम वाहिनी एच ए पी अंबाला के पास भेजी गई एक शिकायत का परिणाम शत प्रतिशत रहा। एफएसएल मधुबन के पास भेजी गई 6 में से केवल 1 शिकायत को डिस्पोज ऑफ किया गया, बाकी पांच शिकायतें लंबित है, परिणाम 16.66 रहा। एडीजीपी सीआईडी का परिणाम 2 शिकायतों को डिस्पोज ऑफ कर शत प्रतिशत रहा। एडीजीपी टेलीकॉम का परिणाम भी एक शिकायत को डिस्पोज ऑफ करके शत प्रतिशत रहा। वहीी पंचकूला पुलिस मुख्यालय के पास भेजी गई 232 में से 208 शिकायतों को डिस्पोज ऑफ किया गया, 24 शिकायतें यहां लंबित हैं वही परिणाम 89.58 फ़ीसदी रहा। 

पंजाब केसरी से बातचीत के दौरान यह जानकारी देते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि उनके पास जो भी शिकायतें फरियादी की पहुंचती हैं, वह तुरंत संबंधित अधिकारियों के पास भेजी जाती हैं। जिस पर अधिकारी जांच प्रक्रिया शुरू कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट उनके पास पहुंचाते हैं। विज ने बताया कि उनका एकमात्र लक्ष्य उन तक पहुंचने वाले हर व्यक्ति को इंसाफ दिलवाना होता है, जो व्यक्ति हर जगह से निराश हो जाता है, मैं समझता हूं कि वह मेरे पास आता है। इसलिए वह शिकायतों का निवारण करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!