Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Jun, 2025 04:04 PM

पलवल के डकोरा गांव में एक व्यक्ति ने कर्जदाता की कथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक हर प्रसाद ने गांव के ही प्रदीप से 40 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसके बाद वह लगातार गाली और धमकियां दे रहा था।
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के डकोरा गांव में एक व्यक्ति ने कर्जदाता की कथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक हर प्रसाद ने गांव के ही प्रदीप से 40 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसके बाद वह लगातार गाली और धमकियां दे रहा था। मुंडकटी थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई महेश कुमार ने पुलिस को बताया कि हर प्रसाद ने प्रदीप को जमानत के रूप में 80 हजार रुपये का चेक दिया था। साथ ही 11 महीने का एग्रीमेंट किया था और अपनी बाइक भी गिरवी रखी थी। महेश के मुताबिक प्रदीप समय से पहले ही पैसों की मांग करने लगा। वह बार-बार घर आकर धमकी देता और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करता था। 21 जून की सुबह करीब साढ़े छह बजे प्रदीप फिर उनके घर आया। उसने हर प्रसाद को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इससे आहत होकर हर प्रसाद ने फांसी लगा ली।
'पुलिस ने केस दर्ज कर किया'
मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल मे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)