'कैंसर पीड़ित को भी एक दिन के लिए...', अभय के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने ली चुटकी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Jun, 2025 05:46 PM

dushyant chautala took dig at abhay s statement on oneday cm

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। मुख्यमंत्री को व्यापारियों और शराब कारोबारियों को सुरक्षा का भरोसा देना पड़ रहा है

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : जेजेपी के संगठनात्मक विस्तार को लेकर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को यमुनानगर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ संगठन मजबूती को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पार्टी का ढांचा लगभग तैयार हो चुका है और अब खंड स्तर तक संगठन विस्तार अंतिम चरण में है। पुराने साथियों को वापस जोड़ा जा रहा है और नए लोगों को भी जोड़ा जा रहा है ताकि संगठन को और मजबूत किया जा सके।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सूची मांगी है, जिसे सभी दलों को देना अनिवार्य है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। मुख्यमंत्री को व्यापारियों और शराब कारोबारियों को सुरक्षा का भरोसा देना पड़ रहा है, बावजूद इसके उन्हें धमकियां मिल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं और फिरौती मांगी जा रही है।

HAU मामले की हो निष्पक्ष जांच- दुष्यंत

चौटाला ने कहा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन मामले की निष्पक्ष जांच भी जरूरी है। भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए दुष्यंत ने कहा कि उनकी पार्टी का एक विधायक भाजपा में शामिल है और जब उनसे मुख्यमंत्री की बैठकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वहां केवल "मीटिंग और ईटिंग" होती है, कोई काम की बात नहीं होती। 

अभय के एक दिन के सीएम पर ली चुटकी

अभय चौटाला को एक दिन के मुख्यमंत्री बनाए जाने संबंधी बयान पर दुष्यंत ने कहा कि अगर वह बनना चाहते हैं तो बना दिया जाए, वैसे भी आजकल कैंसर पीड़ित को भी एक दिन के लिए पुलिसवाला बना देते हैं, तो उनको भी बना देना चाहिए। इनेलो और जेजेपी के गठबंधन की संभावना पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि सुप्रीमो अजय चौटाला पहले ही कह चुके हैं कि रेलवे की दो पटरियाँ कभी एक नहीं हो सकतीं। चौधरी देवीलाल की फोटो लगाने के विवाद पर उन्होंने कहा कि हमने तो फोटो लगा ली, अब दूसरा पक्ष चाहे जैसा समझे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!