Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Apr, 2025 05:28 PM

नूंह के दिल्ली अलवर बाइपास पर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ मेवात विकास मंच और भारतीय किसान यूनियन गणराज्य के पदाधिकारी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह के दिल्ली अलवर बाइपास पर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ मेवात विकास मंच और भारतीय किसान यूनियन गणराज्य के पदाधिकारी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तान का पुतला फूंका। यहां पर लोगों ने इसे कायराना हमला बताते हुए रोष जताया।
भारतीय किसान यूनियन गणराज्य के पदाधिकारी डॉक्टर रफीक आजाद ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है, वह माफी के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आतंकवादियों के द्वारा निहत्ते बेकसूर लोगों को मारा गया, उसके लिए पाकिस्तान कसूरवार है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री ने आज कहा है कि पाकिस्तान को मिट्टी में मिला देंगे पाकिस्तान का यही होना बाकी है। डॉ रफीक आजाद ने कहा कि देश का मुसलमान अपने मुल्क के लिए जान देने के लिए तैयार है। अब से पहले भी देश के मुसलमान ने देश के लिए बड़ी-बड़ी कुर्बानी दी है। यदि एक बार फिर देश के लिए जरूरत पड़ी तो देश का मुसलमान पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है।
कश्मीर भी हमारा है- आसिफ अली

मेवात विकास मंच के पदाधिकारी आसिफ अली ने कहा कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाही है, उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। घायल लोगों के स्वास्थ्य की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री से यह निवेदन है कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए फिर कभी जिंदगी में पाकिस्तान ऐसी हरकत ना करें। उन्होंने कहा कि कश्मीर है। भारत सरकार ऐसा कड़ा फैसला ले जिससे आतंकवाद की कमर तोड़ी जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)