शिक्षक दिवस पर फूटेगा मेट्रो विस्तार का नारियल, तैयारियों का डीसी ने लिया जायजा

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Sep, 2025 01:45 PM

union minister and cm haryana will inaugurate construction work of metro

पुराने गुड़गांव को शिक्षक दिवस पर मेट्रो विस्तार की सौगात मिलेगी। भूमि पूजन कर मेट्रो विस्तार का नारियल फोड़ने के लिए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा उर्जा मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गुड़गांव पहुंचेंगे और प्रस्तावित...

गुड़गांव, (ब्यूरो): पुराने गुड़गांव को शिक्षक दिवस पर मेट्रो विस्तार की सौगात मिलेगी। भूमि पूजन कर मेट्रो विस्तार का नारियल फोड़ने के लिए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा उर्जा मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गुड़गांव पहुंचेंगे और प्रस्तावित मेट्रो रूट पर कार्य की शुरूआत के लिए भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) कार्यालय, सेक्टर-44 के सामने स्थित पार्किंग क्षेत्र में किया जाएगा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

डीसी अजय कुमार ने आयोजन स्थल का दौरा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और भूमि पूजन समारोह को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 5 सितंबर की सुबह जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल होंगे।

 

डीसी अजय कुमार ने जानकारी दी कि शहर की इस महत्वपूर्ण परियोजना से गुरुग्राम के नागरिक भी सीधे तौर पर जुड़े, इसके लिए भूमि पूजन के उपरांत गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे और मेट्रो विस्तार परियोजना से होने वाले लाभों की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का मेट्रो विस्तार केवल यातायात सुविधा का ही विस्तार नहीं होगा, बल्कि यह शहर की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति को भी नई रफ्तार देगा।

 

इससे न केवल दिल्ली-गुरुग्राम का कनेक्टिविटी नेटवर्क और मजबूत होगा, बल्कि लाखों यात्रियों को प्रतिदिन सुगम और तेज़ सफर की सुविधा भी मिलेगी। इस मौके पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम संजीव सिंगला, डीपीआरओ बिजेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन चरणदीप राणा तथा विभागीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। 

 

आपको बता दें कि पुराने गुड़गांव में मेट्रो विस्तार का कार्य शुरू होने से पहले सोइल टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जगह-जगह बेरिकेड लगाकर मिट्टी की जांच के लिए सैंपल लैब में भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा जिन स्थानों पर सड़कों को चौड़ा किया जाना है और यूटीलिटी अर्थात सीवर, पानी व बिजली की लाइन शिफ्ट की जानी हैं उसके लिए भी धरातल पर कार्य शुरू कर दिया गया है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!