नए साल में हुआ क्लीन गुरुग्राम मिशन का शुभारंभ, स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने का लिया संकल्प

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Jan, 2026 05:07 PM

a pledge was taken to make cleanliness a mass movement

केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य एवं पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव के नेतृत्व में नव वर्ष 2026 के अवसर पर गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया क्लीन गुरुग्राम मिशन की शुरूआत की गई है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य एवं पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव के नेतृत्व में नव वर्ष 2026 के अवसर पर गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया क्लीन गुरुग्राम मिशन की शुरूआत की गई है। मिशन के दूसरे दिन सेक्टर-56 स्थित एचएसवीपी मार्केट में सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत मार्केट की सफाई करने के साथ ही निवासियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। मेरा गुरुग्राम, स्वच्छ गुरुग्राम, मेरी जिम्मेदारी के संदेश के साथ चल रहे इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


इस 10 दिवसीय अभियान के तहत 1 जनवरी से लगातार सफाई एवं जागरूकता गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। मिशन का फोकस न केवल सार्वजनिक स्थलों की सफाई पर है, बल्कि लोगों को यह संदेश देना भी है कि शहर को स्वच्छ रखना केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।


इस पर डॉ. सुधा यादव ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। क्लीन गुरुग्राम मिशन के माध्यम से वर्ष 2026 को स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी के वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है। अभियान का उद्देश्य गुरुग्राम को एक ऐसा शहर बनाना है, जहां स्वच्छता केवल सरकारी प्रयास न होकर नागरिकों की सामूहिक सोच और व्यवहार का हिस्सा बने। इस पहल से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि स्वच्छ गुरुग्राम तभी संभव है, जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और स्वच्छता को अपना संकल्प बनाए।



भाजपा के किसान मोर्चा के महामंत्री धर्मेंद्र तंवर ने इस अवसर पर कहा कि क्लीन गुरुग्राम मिशन के अंतर्गत स्वच्छता, सहभागिता, जिम्मेदारी को मूल मंत्र बनाया गया है। अभियान के माध्यम से नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे खुले में कचरा न फैलाएं, कूड़े को निर्धारित स्थानों पर डालें और प्लास्टिक के उपयोग को कम करें। इसके साथ ही स्वच्छता से जुड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी लोगों को जोड़ा जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस अभियान का हिस्सा बन सकें।


धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि अभियान में जनप्रतिनिधियों युवाओं, सामाजिक संगठनों, व्यापारियों और आम नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विभिन्न इलाकों में लगाए गए बैनर और जागरूकता संदेशों के जरिए लोगों को  शहर को साफ रखने का संकल्प दिलाया जा रहा है। जब तक आमजन स्वयं आगे आकर स्वच्छता को अपनी आदत नहीं बनाएंगे, तब तक स्थायी बदलाव संभव नहीं है।


इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता तिलक राज मल्होत्रा, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, निगम पार्षद सोनिया यादव, शैलेंद्र पांडे, अजीत वजीराबाद, प्रदीप चौधरी घाटा सहित नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारी एवं स्वच्छता सैनिक व भारी संख्या में आसपास के नागरिक उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!