Edited By Isha, Updated: 27 Apr, 2021 04:20 PM
कोरोना के कहर को देखते हुए सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक ने कोविड-19 आपदा प्रबंधन कमेटी बनाई है
चंडीगढ़: कोरोना के कहर को देखते हुए सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक ने कोविड-19 आपदा प्रबंधन कमेटी बनाई है। सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई में पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई ऑक्सिजन तथा दवाई इत्यादि में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यदि कोरोना के उपचार में अधिक चार्ज वसूलने वाले निजी अस्पतालों के विरूद्ध भी शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)