Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Jan, 2025 09:13 AM
हरियाणा के करनाल मे सेक्टर 12 स्थित सुपर मॉल में दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने रेड की। रेड के दौरान पुलिस ने 10 लड़कियों और 3 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया।
करनालः हरियाणा के करनाल मे सेक्टर 12 स्थित सुपर मॉल में दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने रेड की। रेड के दौरान पुलिस ने 10 लड़कियों और 3 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। सुपर मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में गलत काम होने की शिकायत मिली थी। लेकिन पुलिस इस बात को दरकिनार कर रही थी।
शुक्रवार शाम को सुपर मॉल में उस समय हंगामा मच गया। जब पुलिस वहां पहुंची। स्पा सेंटरों से कंडोम, शराब की बोतलें और बीयर की बोतलें बरामद हुई। हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों का मेडिकल कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक यहां दूसरे राज्यों से आकर लड़कियां स्पा सेंटर में काम करने लग जाती है। पुलिस ने पकड़ी गई लड़कियों और लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस को मिल रही थी शिकायतें
जानकारी के अनुसार स्पा सेंटर में गलत कार्य होने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। इस पर सुपर माल में संचालित स्पा सेंटर पर पुलिस ने बीते दिन एक्शन लिया। पुलिस को गलत कार्य होने की शिकायतें मिलने के बाद डीएसपी नायब सिंह और एसएचओ श्रीभगवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों सेंटर पर एक साथ छापामारी की। छापामारी होते ही सुपर माल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने माल के मुख्य गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी तो साथ ही स्पा सेंटर के अंदर जाकर तलाशी ली। तलाशी लेने पर सेंटर से 10 युवतियां और 3 युवक पकड़े। पुलिस युवक और युवतियों को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पकड़े गए युवती और युवकों से पूछताछ जारी
इस मामले को लेकर एसएचओ श्रीभगवान ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड में यहां पर गलत काम होता है। पुलिस कप्तान गंगा राम पूनिया के आदेश अनुसार यह कार्रवाई की गई और 10 युवती और 2 युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)