Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Jan, 2025 05:09 PM
भाजपा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के करीबी सहयोगी महिपाल सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में किरण चौधरी ने अपने दिवंगत पति सुरेंद्र सिंह की यादों को ताजा किया।
कैथल (जयपाल रसूलपुर): रविवार को भाजपा सांसद किरण चौधरी ने एक भावुक मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के करीबी सहयोगी और कैथल पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ महिपाल सिंह से मुलाकात की। उनके आवास पर हुई इस मुलाकात में किरण चौधरी ने अपने दिवंगत पति सुरेंद्र सिंह की यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा कि उनके पति अक्सर महिपाल सिंह का जिक्र करते थे और आज भी वह उन पुराने रिश्तों को आगे बढ़ा रही हैं।
किस्से सुन भावुक हुई किरण चौधरी
महिपाल सिंह ने स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के कुछ पुराने किस्से साझा किए, जिन्हें सुनकर किरण चौधरी भावुक हो गईं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बंसीलाल जी और उनके साथियों का योगदान हरियाणा की राजनीति में अमूल्य रहा है। मुलाकात के दौरान उन्होंने महिपाल सिंह के परिवार के साथ भोजन किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलकर उनके सुझावों पर चर्चा की।
महिपाल सिंह ने किरण चौधरी को दिया समृद्धि चिह्न
कार्यक्रम के समापन पर महिपाल सिंह ने किरण चौधरी को समृद्धि चिह्न देकर सम्मानित किया। यह मुलाकात न केवल पुराने संबंधों को मजबूत करने का अवसर बनी, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुई। किरण चौधरी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वह हमेशा परिवार और पार्टी के प्रति अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाती रहेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)