Edited By Manisha rana, Updated: 03 Feb, 2025 01:01 PM
करनाल जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
करनाल : करनाल जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां गांव शेखपुरा खालसा में 10 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच खाया। बताया जा रहा है कि आदित्य पतंग को पकड़ने गया था। उसके बाद जैसे वह खेत में गया, उसके पीछे दर्जनों कुत्ते लग गए और उसको पकड़ कर नोंच खाया। जैसा कि बताया गया बच्चों का आधा शरीर कुत्तों ने खा लिया है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम है। फिलहाल देर रात बच्चे कि डेड बॉडी को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया जहां पर उसका आज पोस्टमार्टम होगा।
पतंग के पीछे-पीछे खेत में निकल गया मासूम आदित्य
परिजनों ने बताया आदित्य शाम को घर से बाहर गया था और अकेला ही पतंग के पीछे-पीछे खेत में निकल गया। कटी पतंग को पकड़ने के चक्कर में वह कुत्तों का शिकार बन गया। गांव में ऐसे दर्जनों कुत्ते हैं, जो पहले भी पशुओं को खा चुके हैं और अब गांव में इन कुत्तों की दहशत बनी हुई है।
वहीं सरपंच का कहना है कि ऐसे कुत्तों को मार देना चाहिए। जिला प्रशासन की तरफ से उनको परमिशन मिलनी चाहिए, क्योंकि अब गांव के लोग इन कुत्तों से डरने लगे हैं और बाहर जाने से भी डर लगता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)