सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सदन में उठाया PGIMER चंडीगढ़ में लिए गए नए विषयों का मुद्दा

Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Jul, 2023 08:30 PM

mp kartikeya sharma raised issue of new subjects of pgimer in house

सांसद कार्तिकेय शर्मा निरंतर जनसरोकार से जुड़े मामले  उठा रहे हैं। सांसद  ने जारी मानसून सत्र में मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री से पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ द्वारा शोध हेतु लिए गए नए विषय क्षेत्र का प्रश्न सदन में उठाया।

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): सांसद कार्तिकेय शर्मा निरंतर जनसरोकार से जुड़े मामले  उठा रहे हैं। सांसद  ने जारी मानसून सत्र में मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री से पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ द्वारा शोध हेतु लिए गए नए विषय क्षेत्र का प्रश्न सदन में उठाया। उन्होंने  सवाल में पूछा कि क्या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री यह बताएंगे कि पिछले एक वर्ष में स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थानों (पीजीआईएमईआर) को दिए गए अध्यादेश के मद्देनजर संस्थान द्वारा शोध हेतु कौन-कौन से नए विषय लाए गए हैं। यह जनता के लिए कितना लाभप्रद होगा। इसके साथ ही आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच के लिए संस्थान द्वारा किए गए किन्हीं विशेष प्रयासों का ब्यौरा क्या है?

इसको लेकर स्वास्थय और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने लिखित जवाब में बताया कि चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ (पीजीआईएमईआर) विभिन्न नए क्षेत्रों में शोध कर रहा है। जिसमें न्यूरो-इम्यूनोलॉजीकल रोगो, कृत्रिम बुद्धिमता और जेनेटिक विकारों से जुड़ी दुर्लभ बीमारियों पर विशेष ध्यान देते हुए कैंसर निदान, न्यूरोलॉजिकल रोग, शामिल है।  स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच को बढ़ाने के लिए, संस्थान जनता के लाभ के लिए ई-संजीवनी प्लेटफार्म के अधिग्रहण के माध्यम से टेली मेडिसन पर विशेष जोर दे रहा है।

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के सहयोग से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र के माध्यम से टेली – परामर्श प्रदान किए जाते हैं और 90000 से अधिक टेली-परामर्श दिए जा चुके हैं। क्षेत्रीय अंग और उत्तक प्रत्यारोपण संगठन (रोटो ) पीजीआईएमईआर द्वारा जरूरतमंद रोगियों हेतु अंकपत्र प्रदाताओं के संभावित पुल को बढ़ाने के लिए समुदाय संपर्क सत्र, क्षमता निर्माण सत्र, हितधारक बैठक, प्रचार (एडवोकेसी) बैठके, प्रदाता परिवारों का अभिनंदन आदि सहित विभिन्न कदम उठाए गए हैं। रोटो, (पीजीआईएमईआर) को नामांकित राज्य और संघ राज्य क्षेत्रों जिनमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ संघ राज्य क्षेत्र शामिल है, के साथ समन्वय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

              (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!